Mohsin Naqvi On ICC: टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर किए जाने के आईसीसी के फैसले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है. इस निर्णय से सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान भी नाराज नजर आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस पूरे मामले पर आईसीसी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और इसे बांग्लादेश के साथ अन्याय बताया है.
पाकिस्तान में मीडिया से बातचीत करते हुए मोहसिन नकवी ने कहा कि आईसीसी को सभी सदस्य देशों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि आईसीसी इस मामले में दोहरे मानदंड अपना रही है.
नकवी ने बताया कि उन्होंने यह मुद्दा आईसीसी बोर्ड की बैठक में भी मजबूती से उठाया था. उनके मुताबिक, “मैंने बैठक में स्पष्ट कहा कि एक देश के लिए एक नियम और दूसरे देश के लिए दूसरा नियम नहीं हो सकता. ऐसा रवैया स्वीकार्य नहीं है.”
“बांग्लादेश वर्ल्ड कप का अहम हिस्सा है”
पीसीबी प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि बांग्लादेश किसी भी हाल में टी20 वर्ल्ड कप खेलने का हकदार है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण हितधारक है और उसे बाहर करना खेल की भावना के खिलाफ है.
मोहसिन नकवी ने यह भी कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों आईसीसी के समान सदस्य हैं, इसलिए उनके साथ अलग-अलग व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.
भारत को लेकर उठाया संदर्भ
नकवी ने अपने बयान में यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान के मामलों में आईसीसी ने भारत को प्राथमिकता दी है, तो बांग्लादेश के मामले में भी वही रवैया अपनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश भी पाकिस्तान जैसा ही सदस्य देश है. अगर पाकिस्तान के लिए कोई विशेष व्यवस्था की जा सकती है, तो बांग्लादेश के लिए क्यों नहीं?”
“कोई देश दूसरे पर फैसला नहीं थोप सकता”
आईसीसी के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए मोहसिन नकवी ने कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी देश दूसरे देश पर अपना फैसला नहीं थोप सकता. उनका कहना था, “अगर ऐसा होता है, तो पाकिस्तान अपने रुख पर पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा.”
पाकिस्तान सरकार की भूमिका अहम
पीसीबी चेयरमैन ने इस पूरे मामले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान यह तय करता है कि वह वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा, तो आईसीसी को एक अतिरिक्त यानी 22वीं टीम को शामिल करने पर विचार करना चाहिए.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई भी फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार लेगी और अंतिम निर्णय भी सरकार का ही होगा.
क्या पाकिस्तान भी कर सकता है वर्ल्ड कप का बहिष्कार?
इस सवाल पर मोहसिन नकवी ने कहा कि यह पूरी तरह पाकिस्तान सरकार के हाथ में है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान हर स्थिति के लिए तैयार है. नकवी के अनुसार, “हमारे पास प्लान A, प्लान B, प्लान C और प्लान D मौजूद हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.”
ICC से ज्यादा सरकार पर भरोसा
आईसीसी की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए पीसीबी प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी से ज्यादा अपनी सरकार पर भरोसा है. उनके शब्दों में, “हमें आईसीसी से ज्यादा पाकिस्तान सरकार पर विश्वास है.”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज हुई बहस
मोहसिन नकवी के इन बयानों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है. बांग्लादेश का वर्ल्ड कप भविष्य, आईसीसी की निष्पक्षता और सदस्य देशों के अधिकारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर आईसीसी और अन्य संबंधित देशों की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड को मिला मौका
गौरतलब है कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर कर दिया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. अंततः इसी फैसले के तहत बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप से बांग्लादेश हुआ बाहर, स्कॉटलैंड की आधिकारिक एंट्री; बदल जाएगा पूरा गेम