‘ऐसा लगा अब नहीं बचूंगी’, दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में फंसी ये बड़ी नेता; सुनाया आंखों देखा हाल

    बुधवार को श्रीनगर के आसमान में कुछ मिनटों तक एक डरावना सन्नाटा पसरा रहा, जब दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक खराब मौसम में फंस गई.

    Srinagar Emergency landing tmc mp sagrika ghosh stuck in plane
    Image Source: Social Media

    बुधवार को श्रीनगर के आसमान में कुछ मिनटों तक एक डरावना सन्नाटा पसरा रहा, जब दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक खराब मौसम में फंस गई. 220 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही इस उड़ान में बैठे मुसाफिरों को उस वक्त भारी दहशत का सामना करना पड़ा, जब विमान को आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा.

    उड़ान में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का प्रतिनिधिमंडल भी सवार था, जिसमें सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुइयां और ममता ठाकुर शामिल थे. फ्लाइट के खतरनाक उतार-चढ़ाव और हिचकोलों ने यात्रियों के रोंगटे खड़े कर दिए.

    ‘ऐसा लगा अब नहीं बचूंगी’

    इस भयावह अनुभव को साझा करते हुए TMC नेता और पत्रकार सागरिका घोष ने कहा ये ऐसा क्षण था जैसे मौत को बहुत करीब से देखा हो. लोग रो रहे थे, चीख रहे थे, दुआएं मांग रहे थे. मुझे लगा अब सब खत्म हो गया.उन्होंने यह भी बताया कि जब विमान श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरा, तब उन्होंने देखा कि विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था. घोष ने साहसी पायलट की सराहना करते हुए कहा, "उस पायलट को सलाम, जिसने हमें सही-सलामत जमीन पर उतारा."

    इंडिगो का बयान – सभी यात्री सुरक्षित, विमान की जांच जारी

    फ्लाइट में उत्पन्न संकट के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने तत्काल बयान जारी कर कहा दिल्ली से श्रीनगर जा रही उड़ान 6E 2142 को अचानक ओलावृष्टि और खराब मौसम का सामना करना पड़ा. केबिन और फ्लाइट क्रू ने तय प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. एयरपोर्ट पर यात्रियों की समुचित देखरेख की गई. एयरलाइन के मुताबिक, विमान का निरीक्षण और आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही उसे फिर से सेवा में लगाया जाएगा.

    कैसे बढ़ी मुसाफिरों की धड़कनें?

    घटना के दौरान फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान जोर-जोर से प्रार्थना करते और एक-दूसरे को सांत्वना देते देखा जा सकता है. विमान के अंदर पसरे तनाव और भय को देख कई यूज़र्स ने इसे "भयावह अनुभव".

    यह भी पढ़ें: 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं, 20 मिनट में मचा कोहराम... दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर