21 जून को फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. इसकी रिलीज डेट दो बार बदली गई लेकिन आखिरकार फिल्म को रिलीज कर ही दिया गया. इसकी रिलीज के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने सोशल मीडृिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. सिद्दार्थ ने फिल्म को बच्चे की तरह बताया था और उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखीं जो दिल को छू गई. सिद्दार्थ से बात की हमारी संयोगी पूजा यादव ने जहां सिद्दार्थ ने महाराज पर खुलकर की बात.