भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रह चुके शिखर धवन अब मैदान के बाहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का कारण बना है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उनके साथ दिखीं सोफी शाइन दिख रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में धवन और सोफी बेहद करीब नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में दिल वाली इमोजी के साथ My लिखा है.
पिछले कुछ समय से दोनों को एकसाथ एयरपोर्ट पर, सोशल मीडिया रील्स में और पब्लिक इवेंट्स में देखा जा चुका है. यही नहीं, दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के पोस्ट पर लगातार एक्टिव नजर आते हैं, जिससे इनके रिश्ते को लेकर अटकलें और तेज हो गई थीं. हालांकि अब सोशल मीडिया पोस्ट से दोनों का रिश्ता कन्फर्म हो गया है.
कौन हैं सोफी शाइन?
सोफी शाइन का जन्म आयरलैंड में हुआ था और उनकी शैक्षणिक तथा व्यावसायिक पृष्ठभूमि काफी प्रभावशाली रही है. उन्होंने कैसलरॉय कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, और फिर लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. पेशे से वह एक अनुभवी प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और वर्तमान में अबू धाबी स्थित नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं.
गब्बर का हो चुका है तलाक
शिखर धवन की पहले शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. अब लगता है कि धवन ने अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत कर दी है. फैंस इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में ‘नई भाभी’ जैसे कमेंट्स की भरमार है.
ये भी पढ़ें: बुरी तरह बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय गानों पर लगाई रोक, नोटिफिकेशन जारी कर कही ये बात