जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से चले आ रहे तनाव को और गहरा कर दिया है. इस हमले के बाद जहां भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, वहीं पाकिस्तान की ओर से भी सांस्कृतिक स्तर पर जवाब सामने आया है. पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में भारतीय गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
पाक ने जारी किया फरमान
1 मई को पाकिस्तान सरकार ने इस प्रतिबंध को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशन पर भारतीय फिल्मी गाने नहीं चलाए जाएंगे. सरकार का कहना है कि यह निर्णय वर्तमान माहौल और राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
भारत की पाक पर डिजिटल स्ट्राइक
इससे पहले भारत सरकार ने भी डिजिटल मोर्चे पर सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तान के कई लोकप्रिय कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था. इस लिस्ट में हानिया आमिर, माहिरा खान, आयजा खान और इकरा अजीज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस कदम से ऑनलाइन जगत में काफी हलचल देखने को मिली. इसी दौरान हानिया आमिर के नाम से एक फर्जी पोस्ट भी वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें पीएम मोदी से "मासूमों को सजा ना देने" की अपील करते दिखाया गया. हालांकि यह पोस्ट बाद में फर्जी निकली.
पहलगाम आतंकी हमला
गौरतलब है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब कश्मीर में पर्यटन अपने चरम पर था और देशभर से लोग गर्मियों की छुट्टियों में घाटी की खूबसूरती का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. इस भयावह घटना के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई और पाकिस्तान पर एक बार फिर सवाल उठने लगे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर, कराची-लाहौर एयरस्पेस को किया बंद