ये किन गुंडो के बीच फंस गए अजय देवगन! क्या सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर देखा?

    Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर जल्द ही एक बार फिर पंजाबी जोश, देसी ह्यूमर और जबरदस्त एक्शन का धमाका होने जा रहा है. अजय देवगन स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने अपने नए पोस्टर के साथ फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

    Son of Sardaar 2 new poster released
    Image Source: Social media

    Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर जल्द ही एक बार फिर पंजाबी जोश, देसी ह्यूमर और जबरदस्त एक्शन का धमाका होने जा रहा है. अजय देवगन स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने अपने नए पोस्टर के साथ फैंस के बीच हलचल मचा दी है. फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

    पोस्टर में दिखा दम: मृणाल ठाकुर ने अजय देवगन पर तानी बंदूक

    फिल्म के नए पोस्टर में जहां अजय देवगन अपने ट्रेडमार्क स्वैग में नजर आ रहे हैं, वहीं मृणाल ठाकुर का बोल्ड अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है. पोस्टर में एक दिलचस्प मोमेंट दिखाया गया है, जिसमें मृणाल सीधे अजय पर बंदूक ताने दिख रही हैं. इस दृश्य ने कहानी में उत्सुकता और रोमांच को और भी बढ़ा दिया है.

    धमाकेदार सीक्वल, बड़ी स्टारकास्ट

    2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' एक हिट एंटरटेनर रही थी, जिसमें एक्शन, हंसी और पंजाबी तड़के का बेहतरीन मिश्रण था. अब इसका दूसरा भाग यानी 'सन ऑफ सरदार 2: द रिटर्न ऑफ सरदार' और भी भव्य स्केल पर तैयार किया गया है. इस बार मृणाल ठाकुर फीमेल लीड में नजर आएंगी, जबकि संजय दत्त एक बार फिर अपने खतरनाक डॉन अवतार में दिखाई देंगे.

    कंटेंट और कल्चर का मेल

    फिल्म में पंजाबी संस्कृति की झलक, देसी मसाला और हाई-ऑक्टेन एक्शन भरपूर मिलेगा. निर्माता इस बार स्क्रिप्ट और प्रोडक्शन क्वालिटी पर खास ध्यान दे रहे हैं ताकि फिल्म पिछली बार की सफलता को और भी पीछे छोड़ सके. अजय देवगन की मजबूत स्क्रीन प्रजेंस और मृणाल की नयी एनर्जी इस फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाली है.

    रिलीज डेट और फैंस की प्रतिक्रिया

    25 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. नए पोस्टर को देखने के बाद फैंस का कहना है कि यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट बन सकती है. ट्रेलर आने से पहले ही #SonOfSardaar2 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

    तो तैयार हो जाइए, 'सरदार' की वापसी के लिए

    अगर आप एक्शन, कॉमेडी और देसी ड्रामा के शौकीन हैं, तो 'सन ऑफ सरदार 2' आपके लिए एक फुल-ऑन एंटरटेनर साबित हो सकती है. नए पोस्टर ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म में हर वो मसाला मौजूद है जो दर्शकों को सीट से चिपकाए रखेगा.

    यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर: जानिए 1962 में रेजांग ला में इतिहास रचने वाली चार्ली कंपनी की पूरी कहानी