Snake Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो आंखों को हैरान और दिमाग को परेशान कर देता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को अचरज में डाल दिया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक महिला के कान में एक जीवित सांप घुस गया, जिसे बाद में एक व्यक्ति ने सावधानी से बाहर निकाला.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर लेटी हुई है और उसके पास एक व्यक्ति चिमटे की मदद से उसके कान से एक छोटे आकार के सांप को निकालने की कोशिश कर रहा है. सांप का सिर बाहर की ओर है और वह हिलता-डुलता भी दिखाई देता है. महिला के चेहरे पर दर्द और भय के भाव स्पष्ट हैं, जो किसी भी इंसान को विचलित कर सकते हैं.
क्या है वायरल वीडिया का सच?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और लाखों बार देखा जा चुका है, मगर इसकी प्रामाणिकता पर कई सवाल उठ रहे हैं. ना तो यह स्पष्ट है कि वीडियो किस देश या शहर का है, और ना ही यह बताया गया है कि महिला का क्या हुआ. "अमर उजाला" जैसे प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों ने भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और कैप्शन में बताया गया है कि महिला रात को सो रही थी, और सुबह उठने पर उसने कान में कुछ अजीब महसूस किया. जांच करने पर उसके कान में सांप पाया गया. लेकिन इस कहानी के कई पहलुओं पर संदेह गहराता जा रहा है.
ये देखकर आप हैरान और परेशान हो जाएँगे!
— Tanu Balyan (@TnuBlyn1) June 11, 2025
आखिर कान में सांप घुसा कैसे ?
क्या सांप को निकाल लिया गया होगा ?
क्या महिला ठीक होगी ? pic.twitter.com/skO6jzB59o
संशय में हैं विशेषज्ञ
कुछ एक्स यूज़र्स ने इस वीडियो को लेकर AI जनरेटेड या एडिटेड वीडियो की आशंका जताई है. वहीं, ग्रोक जैसे एआई प्लेटफॉर्म ने भी इस वीडियो की पुष्टि से इनकार किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि किसी व्यक्ति के कान में इस तरह से सांप घुस जाना शारीरिक रूप से बेहद असामान्य है और यह वीडियो वास्तविकता से अधिक कल्पना लगती है.
ये भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में कर दी ऐसी हरकत, वायरल वीडियो ने पहुंचाया सीधा जेल, वजह जानकर चौंक जाएंगे