Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैदान पर लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है. वनडे विश्व कप में ऐतिहासिक खिताब अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इस बार भी सुर्खियों में हैं टीम की उपकप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना, जिनके खेल के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी हाल ही में चर्चा में रही है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दिसंबर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि उनकी उपकप्तान होंगी स्मृति मंधाना.भारत और श्रीलंका के बीच कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा, जबकि सीरीज का समापन 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होगा. वनडे विश्व कप जीतने के बाद यह भारतीय महिला टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय परीक्षा होगी, ऐसे में हर नजर इस प्रदर्शन पर टिकी रहेगी.
स्मृति मंधाना: मैदान से ज्यादा निजी जिंदगी में थीं चर्चा में
विश्व कप सफलता के बाद स्मृति मंधाना उन कारणों से ट्रेंड करती रहीं, जो क्रिकेट से जुड़े नहीं थे.बीते दिनों उनकी शादी को लेकर काफी चर्चाएं थीं, लेकिन अचानक उनके पिता की तबियत बिगड़ने के कारण यह समारोह आगे बढ़ा दिया गया. बाद में खुद स्मृति ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि शादी फिलहाल टाल दी गई है और आगे इसकी कोई योजना नहीं है.हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन इस पूरे मामले ने उन्हें चर्चा में बनाए रखा.
टी20 में स्मृति का दमदार रिकॉर्ड
जब बात टी20 क्रिकेट की होती है, तो स्मृति मंधाना का नाम दुनिया की टॉप बल्लेबाजों में आता है.अब तक खेले गए 154 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3984 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं.आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति इस समय तीसरे स्थान पर हैं, और उनके ऊपर सिर्फ बेथ मूनी और हीली मैथ्यूज हैं.यदि इस सीरीज में उनका बल्ला चला, तो वह जल्द ही नंबर-1 महिला टी20 बल्लेबाज भी बन सकती हैं.
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20: 21 दिसंबर — विशाखापट्टनम
दूसरा टी20: 23 दिसंबर — विशाखापट्टनम
तीसरा टी20: 26 दिसंबर — तिरुवनंतपुरम
चौथा टी20: 28 दिसंबर — तिरुवनंतपुरम
पांचवां टी20: 30 दिसंबर — तिरुवनंतपुरम
भारतीय टीम का पूरा स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.
यह भी पढ़ें: शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने डाला ऐसा VIDEO, लोगों ने कहा- पलाश की फील्डिंग सेट है