यात्री ने खोला इमरजेंसी गेट, हवाई यात्रा के दौरान हुआ ये हंगामा, फ्लाइट की पूर्वी आयोवा में इमरजेंसी लैंडिंग

    एक घरेलू उड़ान के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने न सिर्फ फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हाथापाई की, बल्कि आसमान में उड़ते विमान का इमरजेंसी दरवाज़ा खोलने की कोशिश भी की.

    Skywest airline passenger try to jump from plane in a middle emergency land
    Image Source: Freepik

    एक घरेलू उड़ान के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने न सिर्फ फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हाथापाई की, बल्कि आसमान में उड़ते विमान का इमरजेंसी दरवाज़ा खोलने की कोशिश भी की. यह घटना स्काईवेस्ट एयरलाइंस की उड़ान संख्या 3612 में घटी, जो नेब्रास्का के ओमाहा से मिशिगन के डेट्रॉइट जा रही थी. घटना के बाद पायलट ने तुरंत पूर्वी आयोवा स्थित सिडार रैपिड्स एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान को आपात स्थिति में उतारने की अनुमति मांगी. बताया गया कि यह घटनाक्रम शाम लगभग छह बजे का है.

    पायलट ने दी स्थिति की जानकारी

    पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत में यह साफ-साफ सामने आया कि यात्री फ्लाइट अटेंडेंट से उलझ रहा है और विमान का इमरजेंसी दरवाज़ा खोलने की कोशिश कर रहा है. यह विमान जैसे ही ओमाहा से रवाना हुआ, कुछ ही समय बाद यात्री ने उग्र व्यवहार दिखाना शुरू कर दिया. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने विमान को सिडार रैपिड्स की ओर मोड़ दिया और वहां सुरक्षित लैंडिंग करवाई. जैसे ही विमान ज़मीन पर उतरा, स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया. बताया गया है कि आरोपी युवक ओमाहा का ही निवासी है.

    एयरलाइन ने दी प्रतिक्रिया

    स्काईवेस्ट एयरलाइंस, जिसका मुख्यालय यूटा में स्थित है और जो यूनाइटेड, डेल्टा, अमेरिकन तथा अलास्का जैसी प्रमुख एयरलाइनों के लिए उड़ानें संचालित करती है, ने इस घटना पर बयान जारी किया. एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि उनके लिए यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस प्रकार के असामान्य व हिंसक व्यवहार को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. घटना के बाद विमान को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी गई और वह अपने निर्धारित गंतव्य डेट्रॉइट के लिए रवाना हुआ.

    यह भी पढ़ें: लश्कर-जैश का खुला समर्थन करता था चीन, अब TRF का क्यों कर रहा विरोध? समझिए पूरा मामला