'अपने बच्चों के लिए आपको सतर्क रहना है', सिवान की धरती से पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए NDA सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

    siwan bihar speech of pm modi
    पीएम मोदी | Photo: X/BJP

    Siwan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए NDA सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं. 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है. 1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं. बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है.

    'आपको बहुत ही सतर्क रहना है'

    इसी समय बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह अपने पुराने कारनामें करने का फिर से मौका ढूंढ रहे हैं. बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करें, इसके लिए वो तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको बहुत ही सतर्क रहना है. समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार बैठे लोगों को कोसों दूर रखना है.

    'इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे. लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है. मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है.

    इस कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है.

    ये भी पढ़ेंः 'इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है', प्रधानमंत्री ने सिवान की जनसभा में क्यों कही ये बात?