'आप क्यों जा रहे हो...मैं किसके गले लगूंगा', सिराज ने बुमराह से क्यों कही ये बात? जवाब सुनकर हो जाओगे भावुक!

    भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट का रोमांच अपने चरम पर है. इसी मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर एक दिल छू लेने वाला लम्हा सामने आया, जब मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के बीच की दोस्ती की झलक देखने को मिली.

    Siraj to bumrah why are you going mohammed siraj reveals his talk
    Image Source: Social Media

    भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट का रोमांच अपने चरम पर है. इसी मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर एक दिल छू लेने वाला लम्हा सामने आया, जब मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के बीच की दोस्ती की झलक देखने को मिली. सिराज ने बुमराह के बाहर होने पर उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब दिल को छू गया.

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5वें टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हैं. मेडिकल टीम की सिफारिश पर उन्हें आराम दिया गया है, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया. बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे युवाओं के हाथ में आ गई है.

    भइया, आप क्यों जा रहे हो?

    बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बातचीत करते दिखते हैं. उसी बातचीत में सिराज एक इमोशनल पल साझा करते हैं. वो बताते हैं कि उन्होंने बुमराह से पूछा, भइया, आप क्यों जा रहे हो? अगर मैं पांच विकेट लूंगा तो अब किसके गले लगूंगा? इस पर बुमराह का जवाब बेहद भावुक था. सिराज के अनुसार बुमराह ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं यहीं हूं, तू पांच विकेट लेकर आ. ये जवाब सिर्फ एक साथी खिलाड़ी की प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि एक सीनियर का भरोसा, एक दोस्त का हौसला और टीम के लिए उनका समर्पण भी दिखाता है.

    इंग्लैंड में सिराज का जलवा


    मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है. पांच टेस्ट में अब तक उन्होंने 35.67 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं और वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिराज ने कहा, इंग्लैंड में गेंदबाजों को मदद मिलती है. यहां खेलना हमेशा मजेदार होता है. अगर हम ये मैच जीत लें तो मेरी खुशी दोगुनी हो जाएगी.

    टीम इंडिया की दूसरी पारी का हाल


    ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 75 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और इंग्लैंड पर 52 रनों की बढ़त बना ली थी. यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि आकाश दीप 4 रन पर टिके हैं. केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) जल्दी आउट हो गए. इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड 247 रन पर सिमट गई. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके, सिराज ने 3 और आकाश दीप ने 1 विकेट लिया.

    तीसरे दिन की अहम जिम्मेदारी


    तीसरे दिन सिराज और गेंदबाजी यूनिट की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाएगी. बल्लेबाजों से मिले स्कोर के आधार पर उन्हें इंग्लैंड को दोबारा सस्ते में समेटने की चुनौती होगी. इस मैच में भारत की जीत सिराज जैसे गेंदबाजों के प्रदर्शन पर ही निर्भर करेगी.

    बुमराह की कमी लेकिन सिराज की चमक

    जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को तेज गेंदबाजी विभाग में बड़ा झटका जरूर लगा है, लेकिन मोहम्मद सिराज ने यह साफ कर दिया है कि वो अकेले इस जिम्मेदारी को उठाने को तैयार हैं. उनकी गेंदबाजी में निखार और जोश साफ दिख रहा है. और जब साथ में हो बुमराह का आशीर्वाद "मैं यहीं हूं", तो सिराज के लिए कोई विकेट दूर नहीं.

    यह भी पढ़ें: बाथरूम में बैठ कर क्यों रो रहे थे विराट कोहली? युजवेंद्र चहल ने सुनाई कहानी