पाकिस्तान में निकाह करने वाली सिख महिला सरबजीत कौर गिरफ्तार, भारत डिपोर्ट करने की तैयारी, देखें VIDEO

    पाकिस्तान के ननकाना साहिब गई भारतीय सिख तीर्थयात्री सरबजीत कौर को लेकर सामने आए मामले में बड़ा घटनाक्रम हुआ है.

    Sikh woman Sarabjit Kaur arrested for marrying in Pakistan
    Image Source: Social Media

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गई भारतीय सिख तीर्थयात्री सरबजीत कौर को लेकर सामने आए मामले में बड़ा घटनाक्रम हुआ है. पाकिस्तान पुलिस ने सरबजीत कौर और उनके कथित पति नासिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सरबजीत कौर को आज भारत वापस भेजे जाने की संभावना है और इसके लिए डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

    सरबजीत कौर भारत से गए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ ननकाना साहिब पहुंची थीं, लेकिन वहां से वह अचानक लापता हो गई थीं. बाद में यह जानकारी सामने आई कि उन्होंने पाकिस्तान में एक मुस्लिम युवक नासिर हुसैन से निकाह कर लिया है. इस शादी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें यह भी सामने आया था कि विवाह से पहले सरबजीत कौर ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था और अपना नाम बदलकर नूर हुसैन रख लिया था.

    आज भारत लौट सकती हैं सरबजीत कौर

    पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अली इमरान चाठा ने अपने अखबार नजराना टाइम्स में जानकारी दी है कि सरबजीत कौर को भारत भेजने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संबंधित एजेंसियां इस मामले को तेजी से निपटा रही हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि सरबजीत कौर को आज ही भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा.

    भारतीय पत्रकार रविंदर सिंह रौबीन, जो इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने भी यह संकेत दिया है कि सरबजीत कौर की भारत वापसी आज संभव है.

    खुफिया जानकारी के आधार पर हुई गिरफ्तारी

    पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (PSGPC) के अध्यक्ष और पंजाब प्रांत के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर की गई. सूत्रों के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो डिवीजन (IBD), ननकाना साहिब को यह सूचना मिली थी कि सरबजीत कौर और नासिर हुसैन गांव पेहरे वाली में मौजूद हैं.

    सूचना मिलते ही IBD की एक टीम ने संबंधित स्थान पर छापा मारा और दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मामले में कानूनी प्रक्रिया और निर्वासन (डिपोर्टेशन) की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

    पहले भी वीजा के लिए किए गए थे आवेदन

    पूछताछ के दौरान सामने आया है कि सरबजीत कौर और नासिर हुसैन के बीच कथित तौर पर साल 2016 में टिकटॉक के जरिए संपर्क हुआ था. दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत आगे बढ़ी और बाद में यह रिश्ता शादी तक पहुंचा.

    सूत्रों का कहना है कि इस जोड़े ने पहले भी कई बार वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन कानूनी और प्रक्रियात्मक कारणों से उनके आवेदन मंजूर नहीं हो पाए थे.

    4 नवंबर 2025 की यात्रा भी जांच के दायरे में

    जांच एजेंसियों के अनुसार, 4 नवंबर 2025 को नासिर हुसैन ने गुरुद्वारा जन्म स्थान, ननकाना साहिब का दौरा किया था. यहीं से वह कथित तौर पर सरबजीत कौर को अपने साथ लेकर पहले फारूकाबाद और फिर बुर्ज अत्तारी इलाके में गया था.

    अब इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी कानून के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और सरबजीत कौर के भारत लौटने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें- Nayak 2: 'शिवाजी राव' के किरादार में 25 साल बाद वापसी करेंगे अनिल कपूर, कब शुरू होगी नायक 2 की शूटिंग?