'मुझे अपनी टीम पर गर्व...' लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद बोले शुभमन गिल, जडेजा की तारीफ की

    लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.

    Shubman Gill statement after defeat in Lords Test
    Image Source: ANI

    लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अंतिम दिन भारतीय पारी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी.

    इस मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम के प्रयासों की सराहना की और ऋषभ पंत के रन आउट को मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट बताया. वहीं, उन्होंने रवींद्र जडेजा के अनुभवपूर्ण प्रदर्शन की भी प्रशंसा की.

    मुझे अपनी टीम पर गर्व है- गिल 

    मैच के बाद गिल ने कहा, "मुझे अपनी टीम पर गर्व है. यह मुकाबला आखिरी सेशन तक गया और पूरी तरह संतुलित रहा. हमें जीत की उम्मीद थी क्योंकि बल्लेबाजी में गहराई थी. हमें बस 50-50 रनों की दो साझेदारियों की जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्य से हम वो नहीं कर पाए."

    जडेजा की जिम्मेदारी भरी पारी

    भारत की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की. जडेजा की पारी पर गिल ने कहा, "वह एक बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं. हमने उन्हें कोई विशेष संदेश नहीं भेजा था. वह लोअर ऑर्डर के साथ अच्छे तालमेल से खेल रहे थे. हमें भरोसा था कि अगर वह और tailenders साथ निभाते, तो नतीजा अलग हो सकता था."

    पंत का रन आउट निर्णायक पल

    भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पहली पारी में 74 रन बनाकर रन आउट हुए. गिल ने माना कि वह पल निर्णायक साबित हुआ.

    उन्होंने कहा, "उस समय हमें लग रहा था कि अगर हम पहली पारी में 80-100 रन की बढ़त बना लें, तो वह टेस्ट में निर्णायक साबित हो सकती थी. हमें यह भी पता था कि पांचवें दिन की पिच पर 150-200 रन का लक्ष्य बचाव करना आसान नहीं होगा."

    बशीर रहे जीत के हीरो

    इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे युवा स्पिनर शोएब बशीर, जिन्होंने अंतिम विकेट लेकर भारत की उम्मीदों पर पूर्ण विराम लगाया. उन्होंने दूसरी पारी में निर्णायक ब्रेकथ्रू दिए और टीम को मुश्किल हालात से जीत की ओर पहुंचाया.

    ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर, ऑस्ट्रेलिया के सामने 27 पर सिमटी पूरी टीम