Axiom-4 Launching : बेटे को अंतरिक्ष में देख भावुक हुए Shubhanshu Shukla के माता-पिता

    Shubhanshu Shuklas parents got emotional

    Axiom Mission 4: 25 जून 2025 का दिन भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत बन गया, जब वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष की ओर कदम बढ़ाया. अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर लॉन्च हुए Axiom-4 मिशन का हिस्सा बनकर उन्होंने अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराया. इस ऐतिहासिक क्षण का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे शुभांशु के परिजन, खासकर उनकी मां, भावनाओं से भरे हुए देखती रहीं. बेटे को अंतरिक्ष में जाते देख उनकी आंखें नम हो गईं, लेकिन गर्व की चमक साफ नजर आ रही थी.