पहला भारतीय गगनयात्री भेजने वाला Axiom 04 मिशन फिर स्थगित, जानें क्या है कारण?

    Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथ जा रहे तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की बहुप्रतीक्षित Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग एक बार फिर टाल दी गई है.

    Shubhanshu Shukla Space Mission Postponed know reason
    Image Source: Social Media

    Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथ जा रहे तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की बहुप्रतीक्षित Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग एक बार फिर टाल दी गई है. इस मिशन के तहत उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा जाना था, लेकिन आखिरी समय में आई तकनीकी खामी ने उड़ान को रोक दिया.

    क्यों टला मिशन?

    SpaceX कंपनी ने जानकारी दी कि रॉकेट की जांच के दौरान उसमें लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) का रिसाव पाया गया. सुरक्षा को देखते हुए तुरंत लॉन्च रोकने का फैसला लिया गया. फिलहाल, तकनीकी टीम इस गड़बड़ी को ठीक करने में जुटी है. SpaceX ने कहा कि जब तक समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं होती और नई लॉन्च विंडो फाइनल नहीं होती, तब तक अगली तारीख तय नहीं की जाएगी.

    मौसम भी बन सकता था बाधा

    मिशन में तकनीकी परेशानी के साथ-साथ मौसम भी चिंता का विषय बना हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 और 12 जून को संभावित बारिश और तेज हवाओं के कारण भी लॉन्च में रुकावट आने की आशंका थी.

    शुभांशु शुक्ला रचने वाले हैं इतिहास

    शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका निभा रहे हैं और अगर सब कुछ सही रहा तो वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बनेंगे. राकेश शर्मा के बाद वे दूसरे भारतीय होंगे, जो अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. शुभांशु के साथ इस मिशन में अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं.

    क्या करेंगे अंतरिक्ष में?

    Axiom-4 मिशन करीब 2 से 3 हफ्ते चलेगा, जिसमें अंतरिक्ष स्टेशन पर कई अहम वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे. फिलहाल, शुभांशु और उनकी टीम लॉन्च के लिए अगली हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सबकी निगाहें अब SpaceX की मरम्मत प्रक्रिया और मौसम की स्थिति पर टिकी हुई हैं.

    यह भी पढ़ें: राफेल, F-35, SU-30MKI... सब हो जाएंगे ढेर, DRDO के इस 6th जेनरेशन फाइटर जेट की रफ्तार से ही कांपेगा शहबाज