Lucknow Shubhanshu Shukla News: लखनऊ में शुभांशु का ग्रैंड वेलकम, कार्यक्रम में बोली बड़ी बात

    Shubhanshu said something big in a program in Lucknow

    लखनऊ के बेटे, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 41 दिनों बाद अपने शहर लौटे. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर लगभग 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु ने घर आकर परिवार और अपने शहरवालों का दिल जीत लिया. उनके साथ उनकी पत्नी कामना और 6 साल के बेटे किआंश भी मौजूद थे. एयरपोर्ट पर उत्साही स्कूली बच्चों ने एस्ट्रोनॉट के रूप में उनका स्वागत किया, जो एक भावनात्मक पल था.