श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत, परिवार के 5 लोगों की मौत

    हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के शंकरपुर-नवाबगंज मार्ग पर बेगमपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक और मिक्सर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा लापरवाही और ओवरलोडिंग का नतीजा माना जा रहा है.

    shravasti accident bike tractor collide 5 people died
    Image Source: Internet

    Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार सुबह रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक और सदमे में डाल दिया. हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के शंकरपुर-नवाबगंज मार्ग पर बेगमपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक और मिक्सर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा लापरवाही और ओवरलोडिंग का नतीजा माना जा रहा है.

    पांच लोगों की मौके पर मौत

    जानकारी के अनुसार, बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव निवासी विजय कुमार अपनी पत्नी सुनीता, एक वर्षीय बेटी मधु, बहन मंगलावती और भांजियां नीतू एवं ज्ञानवती के साथ बहन के ससुराल, रुपईडीहा के मध्यनगरा गांव जा रहे थे. सभी एक ही बाइक पर सवार थे. रास्ते में बेगमपुर गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे मिक्सर मशीन लगे ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही विजय कुमार, उनकी बहन मंगलावती और दोनों भांजियों नीतू एवं ज्ञानवती की मौत हो गई.

    घटना में सुनीता और मासूम मधु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर मंगलावती भाई के घर आई थीं और भाई उन्हें उनके ससुराल छोड़ने जा रहे थे. छह लोगों का एक ही बाइक पर सफर करना, वाहन का संतुलन बिगड़ना और सामने से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर इस हादसे का कारण बनी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

    सीएम योगी ने जताया शोक

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.    

    ये भी पढ़ें: फर्जी दूतावास के बाद 'इंटरनेशनल पुलिस' का झोल, नोएडा पुलिस किया भंडाफोड़, जानें पूरा मामला