Shraddha Kapoor With Rahul Modi: बॉलीवुड गलियारों में जहां फिल्में चर्चा में रहती हैं, वहीं सितारों की निजी जिंदगी भी उतनी ही सुर्खियां बटोरती है. हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ को देखने पहुंचीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, लेकिन इस बार खबर सिर्फ फिल्म की नहीं, बल्कि उस शख्स की भी है जो उनके साथ नजर आया, रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी. क्या श्रद्धा ने अब अपनी ‘आशिकी’ को पर्दे से हटाकर पब्लिकली कबूल कर लिया है?
सादगी भरा अंदाज़
एक वायरल वीडियो में श्रद्धा कपूर को सादे और कैज़ुअल लुक में देखा गया, जहां वे थिएटर में राहुल मोदी संग ‘सैयारा’ का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. फिल्म खत्म होने के बाद दोनों को साथ में बाहर निकलते देखा गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों नॉर्मल कपल्स की तरह फिल्म का आनंद ले रहे थे. भले ही कोई बयान सामने न आया हो, लेकिन ये झलकियां बहुत कुछ कह जाती हैं.
श्रद्धा का ‘सैयारा’ से खास रिश्ता
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी वही हैं, जिन्होंने श्रद्धा की करियर-बदलू फिल्म ‘आशिकी 2’ बनाई थी. 2013 में आई इस फिल्म ने श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड की फ्रंटलाइन एक्ट्रेसेज़ में शामिल कर दिया था. ऐसे में श्रद्धा का फिल्म ‘सैयारा’ से भावनात्मक जुड़ाव भी समझा जा सकता है.
क्या राहुल मोदी हैं श्रद्धा की रियल लाइफ ‘आशिकी’?
श्रद्धा और राहुल के रिश्ते की अफवाहें पहले से ही चल रही थीं, लेकिन कभी दोनों ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा. मगर बार-बार सार्वजनिक जगहों पर साथ नजर आना, और अब फिल्म देखना, क्या यह इशारा काफी नहीं है कि यह रिश्ता अब ‘सीक्रेट’ नहीं रहा?
फिल्मों की बात करें तो… ‘स्त्री 3’ में धमाका तय
पर्सनल लाइफ के अलावा श्रद्धा कपूर का प्रोफेशनल शेड्यूल भी फुल है. वे जल्द ही हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की अगली फिल्म ‘स्त्री 3’ में नजर आने वाली हैं. ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अब दर्शक तीसरे भाग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और श्रद्धा भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा... टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग