Sonam Raghuvanshi Plan B News: हत्यारन सोनम का Plan- B सुनकर चौंका देश?

    shocked to hear murderer Sonams Plan-B

    सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर जो किया, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. अब सामने आया है कि सोनम ने शादी के बाद ही राजा को मारने की ठान ली थी. आपने फिल्मों में पहाड़ों पर फोटो या सेल्फी लेते हुए खाई में धक्का देते सीन देखें होंगे. कुछ ऐसा ही सोनम के दिमाग में चल रहा था.