अकड़ रहे शहबाज शरीफ! डींगे हांकते हुए, कहा- भारत एक बूंद पानी नहीं छीन सकता

    पाकिस्तान की राजनीति और सेना लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही है. जहां पहले सेना प्रमुख आसिम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने तीखे तेवर अपनाए थे, वहीं अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस विरोध की रेस में शामिल हो गए हैं.

    Shehbaz sharif statement on indus water treaty india pakistan dispute
    Image Source: ANI

    पाकिस्तान की राजनीति और सेना लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही है. जहां पहले सेना प्रमुख आसिम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने तीखे तेवर अपनाए थे, वहीं अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस विरोध की रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ न केवल तीखे शब्द कहे, बल्कि धमकी देने की शैली भी अपनाई है.

    शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा है कि भारत पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता. यह बयान उन्होंने सिंधु जल संधि के एकतरफा रद्द किए जाने के विरोध में दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सिंधु नदी के पानी से छेड़छाड़ की किसी भी कोशिश का कड़ा जवाब दिया जाएगा.

    सिंधु जल संधि का विवाद और शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया

    इस साल अप्रैल में भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को रद्द कर दिया था. इस कदम पर पाकिस्तान सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है. शहबाज शरीफ ने इसे युद्ध के बराबर कार्रवाई बताते हुए कहा कि भारत के इस एकतरफा निलंबन का कोई कानूनी आधार नहीं है. उन्होंने 1969 के विएना कन्वेंशन का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले को अदालतों में ले जाया जाएगा.

    शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कड़ा बयान देते हुए कहा, “अगर भारत हमारे पानी पर हाथ डालने की कोशिश करता है, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा. हम अपनी एक-एक बूंद की रक्षा करेंगे और किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देंगे.” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने की कथित घटना को भी जनता के सामने एक झूठ बताया.

    सेना प्रमुख आसिम मुनीर और बिलावल भुट्टो के भी तीखे बयान

    इससे पहले अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भी भारत पर कड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है और यदि देश की हिफाजत का सवाल आया तो वह पूरी दुनिया को भी डुबो सकता है. मुनीर ने आरोप लगाया कि भारत सिंधु नदी पर डैम बना रहा है, लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसी मिसाइलें हैं जो इसे नष्ट कर सकती हैं. उसी तरह, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी कहा था कि अगर भारत ने युद्ध को मजबूर किया तो पाकिस्तानी जनता पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की मोदी सरकार का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के हर प्रांत की जनता तैयार है.

    यह भी पढ़ें: चीन ने शेयर किया DF-100 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का वीडियो, देखें इसकी ताकत और खासियत