नई दिल्ली: मिडिल-क्लास और आम घरों के बजट को राहत देने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है. टूथपेस्ट, कपड़े, बर्तन, जूते जैसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ें जल्द ही सस्ती हो सकती हैं, क्योंकि इन पर लगने वाला GST टैक्स 12% से घटाकर 5% किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार GST ढांचे में बदलाव पर विचार कर रही है, जिसमें 12% टैक्स स्लैब को खत्म कर जरूरी सामानों को 5% स्लैब में लाने की योजना है. इसका सीधा फायदा उन परिवारों को होगा जो अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए इन सामानों पर निर्भर हैं.