सीमा हैदर की बेटी को मिल गई भारत की नागरिकता? एपी सिंह ने किया दावा, जानिए पूरा मामला

    पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी की तय सीमा गुजर चुकी है, लेकिन सीमा अपने चार बच्चों और भारत में बसे प्रेमी सचिन मीणा के साथ अब भी यहीं हैं.

    Seema Haider daughter get Indian citizenship AP Singh
    सीमा हैदर | Photo: Instagram

    नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी की तय सीमा गुजर चुकी है, लेकिन सीमा अपने चार बच्चों और भारत में बसे प्रेमी सचिन मीणा के साथ अब भी यहीं हैं. अब चर्चा इसलिए तेज हो गई है क्योंकि सीमा की नवजात बेटी ‘भारती’ को उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारिक जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिया है.

    अब भारत में ‘भारती’ की मां है सीमा

    सीमा हैदर के वकील एपी सिंह के अनुसार, 18 मार्च 2024 को नोएडा में सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम ‘भारती’ रखा गया है. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इस बच्ची के लिए कानूनी रूप से जन्म प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है. इससे अब सीमा की मौजूदगी केवल एक "अवैध घुसपैठ" की कहानी नहीं, बल्कि मातृत्व और नागरिकता से जुड़ी जटिल कानूनी व मानवीय बहस बन चुकी है.

    पाकिस्तान छोड़ हिंदू धर्म और भारत का रास्ता

    वकील एपी सिंह के मुताबिक, सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था और वहां अपने पहले पति को तलाक देकर पिता के घर रहने लगी थीं. पिता के निधन के बाद उनकी पहचान भारत के सचिन मीणा से पबजी गेम के जरिए हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती से रिश्ते में बदल गई. नेपाल में दोनों ने हिंदू रिवाजों से शादी की, फिर भारत आकर भी कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन कराया.

    केंद्र सरकार के पास लंबित है नागरिकता की अपील

    एपी सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा की ओर से भारत सरकार और राष्ट्रपति को नागरिकता संबंधी दस्तावेज भेजे जा चुके हैं और फिलहाल यह प्रक्रिया विचाराधीन है. उनका कहना है कि सीमा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर निशाना बनाना अनुचित और अमानवीय है.

    क्या कहती हैं उनकी दलीलें?

    • सीमा का पाकिस्तान में तलाक हो चुका है.
    • तीनों बच्चे सीमा की अभिरक्षा में हैं.
    • उसने भारतीय नागरिक से विवाह किया और अब एक बेटी की मां है.
    • उसने भारत में रहने की कानूनी अपील भी कर दी है.

    एक पबजी गेम से शुरू हुई थी यह प्रेम कहानी

    2019 में एक ऑनलाइन गेम के जरिए सीमा की जान-पहचान सचिन मीणा से हुई थी. 2023 में उसने पाकिस्तान छोड़ नेपाल के रास्ते भारत आने का फैसला किया और अपने चार बच्चों के साथ भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर लिया. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के रबूपुरा क्षेत्र में रहने लगी और यहीं शादी की.

    अब ‘सीमा हैदर’ केवल एक महिला नहीं, बल्कि प्यार, मातृत्व, धर्म परिवर्तन और नागरिकता से जुड़ी एक बहस का चेहरा बन चुकी हैं — जो कानूनी से ज्यादा भावनात्मक और राजनीतिक भी है.

    ये भी पढ़ेंः मां ने बच्चे को खिड़की से फेंका, कई लोग 5वीं मंजिल से कूदे... अजमेर के होटल में आग ने मचाई तबाही