मां ने बच्चे को खिड़की से फेंका, कई लोग 5वीं मंजिल से कूदे... अजमेर के होटल में आग ने मचाई तबाही

    राजस्थान के अजमेर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य झुलस गए.

    Fire wreaked havoc in Ajmer hotel
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    राजस्थान के अजमेर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य झुलस गए. यह भीषण आग शहर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे लगी और चंद मिनटों में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के वक्त होटल में बड़ी संख्या में जायरीन (जियारत करने आए श्रद्धालु) ठहरे हुए थे.

    हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया. गनीमत रही कि बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

    5 मंजिला होटल में फंसे लोग, खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई. धुआं और लपटें देख कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. घायल लोगों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

    बचाव कार्य में बाधा बनी तंग गलियां

    होटल जिस इलाके में स्थित है, वहां की गलियां काफी संकरी हैं. इससे दमकल और बचाव दल को होटल तक पहुंचने में मुश्किलें आईं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकल और पुलिसकर्मी भी धुएं के कारण असहज हो गए. फिलहाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ की निगरानी में राहत और बचाव का कार्य जारी है.

    शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह

    प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. बताया गया है कि हादसे की शुरुआत होटल में लगे एसी में धमाके से हुई, जिसके बाद आग फैलती चली गई.

    ये भी पढ़ेंः पहलगाम गुनहगारों को खदेड़ेगा भारत! अमेरिका से हुई बातचीत के बाद बोले जयशकंर; 'बख्शा नहीं जाएगा'