Weather Report: पूर्वोत्तर और पूर्व भारत में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल में भूस्खलन से बढ़ी परेशानी

    Weather Report: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश और तूफानी हवाओं को लेकर कई राज्यों में चेतावनी जारी कर दी है.

    Heavy rain alert in Northeast and East India trouble increased due to landslide in Himachal
    Image Source: ANI

    Weather Report: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश और तूफानी हवाओं को लेकर कई राज्यों में चेतावनी जारी कर दी है. शनिवार के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर, पूर्वी और उत्तर भारत के कुछ राज्यों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है.

    मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय और उत्तरी बंगाल में अत्यंत भारी बारिश और तूफान की चेतावनी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार और अरुणाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो संभावित खतरों और तैयारियों का संकेत देता है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भी येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

    दिल्ली में बारिश से नहीं मिली राहत, पर हवा सुधरी

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन उमस बनी रहने की संभावना है. शुक्रवार को भी हल्की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन अधिकतम आर्द्रता 90% से ऊपर रही. हालांकि राहत की बात यह रही कि वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही और AQI 58 दर्ज किया गया.

    हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ से जाम और तबाही

    हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह हाइवे को भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण बंद कर दिया गया है. मंडी, लाहौल-स्पीति और बिलासपुर जिलों में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और 291 सड़कें बंद कर दी गई हैं. मनाली-लेह हाइवे पर जिस्पा क्षेत्र में मशेरन नाले में बाढ़ और बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें सड़कें बर्बाद और खेत जलमग्न नजर आ रहे हैं.

    बिलासपुर जिले में भी एनएच-21 पर भूस्खलन के बाद एकतरफा यातायात शुरू किया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

    देश के बाकी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

    IMD के सैटेलाइट एनिमेशन के अनुसार, उत्तरी पंजाब, झारखंड, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में गर्म और ठंडी हवाओं की टकराहट के चलते हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं देश के पश्चिमी हिस्सों गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें- SAAW: PAK-चीन की उड़ी नींद! जिस बम ने पाकिस्तान के एयरबेस को किया धवस्त, उसे और खतरनाक बना रही DRDO