Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक पुरानी सरकारी स्कूल की इमारत अचानक ढह गई, जिससे आसपास से गुजर रही एक महिला की जान मुश्किल से बची. यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी साबित हुई है, जिसमें प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है.
जर्जर स्कूल की इमारत का हुआ ध्वस्त
गढ़ कोतवाली के छोटे बाजार में स्थित सरकारी स्कूल की बिल्डिंग कई वर्षों से बंद पड़ी थी और काफी जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी थी. लंबे समय से इस इमारत को गिरवाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा कई बार प्रशासन से की गई, लेकिन उनकी आवाज़ को अनसुना किया गया. अचानक स्कूल भवन का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जो वहां से गुजर रही महिला के लिए खतरनाक स्थिति उत्पन्न कर सकता था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर
स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिल्डिंग का हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिरता है, और वहीं से गुजर रही महिला जल्दी-जल्दी उस क्षेत्र से निकल जाती है. इस वीडियो ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं और लोगों में गुस्सा बढ़ा है.
जाकौ राखे साईयां मार सके ना कोई!#हापुड़ में सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत भरभराकर ढह गयी
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 5, 2025
ठीक दो सेकेन्ड पहले एक बूढ़ी महिला वहां से गुजरी. वह जैसे ही खतरे के दायरे से बाहर हुई. जोरों की आवाज के साथ इमारत गिर गयी. गनीमत थी कि इस स्कूल में घटना के समय बच्चे भी नही थे pic.twitter.com/5VIoiTo25g
स्थानीय लोग मांग रहे हैं जवाबदेही
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि समय रहते अगर बिल्डिंग को गिरा दिया जाता, तो यह हादसा टला जा सकता था. प्रशासन की लापरवाही के कारण जान-माल का नुकसान हो सकता था, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
इस घटना ने प्रशासन के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिम्मेदार अधिकारी बार-बार शिकायतों को नजरअंदाज करते रहे, जिससे जर्जर भवन एक बड़े हादसे का कारण बन गया. अब वक्त आ गया है कि प्रशासन सतर्क हो और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कदम उठाए.
ये भी पढ़ें: OMG! बेरोजगार युवक रातोंरात बन गया अरबपति, अचानक खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार, फिर जो हुआ