सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, 39 मिनट में वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी को हराया

    भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.

    Satwik-Chirag reached the semi-finals of Singapore Open Badminton
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    सिंगापुर: भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने दुनिया की नंबर-1 मलेशियाई जोड़ी गोह से फेई और नूर इज्जुद्दीन को सिर्फ 39 मिनट में सीधे गेम्स में हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

    भारतीय जोड़ी ने शानदार तालमेल, दमदार डिफेंस और आक्रामक नेट प्ले के दम पर यह मुकाबला 21-17, 21-15 से अपने नाम किया. अब उनका सामना शनिवार को तीसरी सीड सोह वूई यिक और आरोन चिया की मलेशियाई जोड़ी से होगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

    इस सीजन की तीसरी बड़ी छलांग

    सात्विक-चिराग की यह इस साल की तीसरी सेमीफाइनल एंट्री है. इससे पहले वे मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के अंतिम-चार में पहुंच चुके हैं. साल दर साल इस जोड़ी ने अपने खेल को जिस तरह परिष्कृत किया है, वह उन्हें अब वर्ल्ड बैडमिंटन के टॉप फिनिशर्स की लीग में लाकर खड़ा कर चुका है.

    पुराने रिकॉर्ड को दी नई चुनौती

    हालांकि भारतीय जोड़ी का गोह-नूर के खिलाफ अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 6-2 रहा है, लेकिन पिछले मुकाबले में उन्हें इन्हीं मलेशियाई खिलाड़ियों के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार सात्विक और चिराग ने इस हार का बदला भी ले लिया और नए आत्मविश्वास के साथ कोर्ट पर उतरे.

    स्मैश और सर्विस की ताकत

    मुकाबले की शुरुआत में दोनों जोड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. स्कोर जब 7-7 पर था, तब सात्विक की फुर्तीली सर्विस और चिराग के नेट पर शानदार मूवमेंट ने गेम का रुख मोड़ना शुरू किया.

    ब्रेक तक भारतीय जोड़ी ने 11-8 की बढ़त बना ली थी. उसके बाद सात्विक के लगातार स्मैश और चिराग की रिटर्न प्लेसमेंट ने मलेशियाई जोड़ी की रणनीति बिगाड़ दी.

    दूसरे गेम में भी यही जोश जारी रहा. मलेशिया ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सात्विक की रफ्तार और चिराग की संयमित नेट प्ले के आगे उनके हर प्रयास फीके पड़ते गए.

    अंत में, तीन मैच प्वाइंट हासिल कर भारतीय जोड़ी ने मुकाबला खत्म किया, जब गोह की सर्विस रिटर्न सीधे नेट में जा लगी.

    अब चुनौती चिया-सोह की

    सेमीफाइनल में अब सात्विक-चिराग का सामना सोह वूई यिक और आरोन चिया से होगा, यह जोड़ी दुनिया की तीसरे नंबर की मानी जाती है और टोक्यो ओलंपिक के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मुकाबला टक्कर का होगा, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि चिराग और सात्विक फाइनल में भी अपनी जगह बना सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- 'दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा...' पीएम मोदी ने कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान को दी चेतावनी