Samsung ने तो कमाल कर दियो! TriFold फोन में 200 MP कैमरा; हो गया लॉन्च...इन खूबियों से लैस

    Samsung Galaxy Z Trifold Launch: सैमसंग ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से टेक लवर्स जिस थ्री-फोल्ड फोन का इंतज़ार कर रहे थे, वह अब मार्केट में मौजूद है वो भी बिना किसी बड़े इवेंट या शोर-शराबे के. कंपनी ने इसे बेहद चुपचाप साउथ कोरिया में पेश किया है.

    Samsung Galaxy Z TriFold launch in korea know price and specifications details
    Image Source: Social Media

    Samsung Galaxy Z Trifold Launch: सैमसंग ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से टेक लवर्स जिस थ्री-फोल्ड फोन का इंतज़ार कर रहे थे, वह अब मार्केट में मौजूद है वो भी बिना किसी बड़े इवेंट या शोर-शराबे के. कंपनी ने इसे बेहद चुपचाप साउथ कोरिया में पेश किया है, लेकिन इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स ने लॉन्च के तुरंत बाद ही सुर्खियां बटोर ली हैं. यह फोन एक नहीं, बल्कि दो जगह से फोल्ड होता है, इसलिए इसका फॉर्म फैक्टर हर फोल्डेबल डिवाइस से बिल्कुल अलग है.

    Galaxy Z TriFold का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डुअल-फोल्ड डिजाइन है. यह खुलने पर एक बड़े 10.0-इंच QXGA Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले में बदल जाता है, जो टैबलेट जैसे अनुभव देता है. फोन को फोल्ड करने पर 6.5-इंच Full-HD Dynamic AMOLED 2X कवर स्क्रीन सक्रिय हो जाती है, जिससे इसे एक सामान्य स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. मेन डिस्प्ले 1600 निट्स और कवर स्क्रीन 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं, जिससे स्क्रॉलिंग और वीडियो प्लेबैक काफी स्मूथ रहता है. स्क्रीन सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Ceramic 2 दिया गया है.

    परफॉर्मेंस—स्नैपड्रैगन 8 एलाइट की ताकत

    इस भविष्यवादी फोल्डेबल फोन को ताकत देता है Qualcomm का हाई-एंड Snapdragon 8 Elite चिपसेट.सैमसंग ने इसे 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिससे यह मल्टीटास्किंग, हाई-एंड गेमिंग और बड़े ऐप्स के लिए पूरी तरह तैयार है. डिवाइस Android 16 पर आधारित OneUI 8 पर चलता है, जो बड़े और मल्टी-फोल्ड स्क्रीन के अनुभव को ध्यान में रखकर ऑप्टिमाइज़ किया गया है. फोन में टाइटैनियम डुअल हिंज मैकेनिज्म दिया गया है, जो इसके दो फोल्डिंग पॉइंट्स को मजबूती देता है और इसे टिकाऊ बनाता है.

    कैमरा सेटअप—ट्रिपल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा

    Galaxy Z TriFold का कैमरा सेटअप भी इसके डिजाइन जितना ही आकर्षक है. पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP टेलीफोटो कैमरा. इनर डिस्प्ले में दो 10MP के फ्रंट कैमरा दिए गए हैं, ताकि फोल्ड या अनफोल्ड किसी भी मोड में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतरीन रहे.

    बैटरी और चार्जिंग—लंबे समय तक चलने की क्षमता

    फोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फोल्डेबल संरचना के लिए काफी प्रभावशाली है. सैमसंग ने इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

    उपलब्धता और कीमत 

    आपको बता दें कि इस फोन को सेल के लिए फिलहाल कोरिया में उपलब्ध कराया गया है. वहीं सैमसंग ने अभी Galaxy Z TriFold की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह 12 दिसंबर से साउथ कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी जल्द ही इसे चीन, ताइवान, सिंगापुर, UAE और अमेरिका जैसे देशों में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ग्लोबल लॉन्च को लेकर टेक कम्युनिटी में काफी उत्सुकता है.

    यह भी पढ़ें: इन ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट! Google ने दी चेतावनी