हाई-एंड कैमरा, शानदार लुक... सैमसंग का Galaxy S25 FE हुआ लॉन्च; कमाल के हैं फीचर्स, इतनी है कीमत

    Samsung Galaxy S25 FE Launched: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है. यह फोन इस साल फरवरी में आई Galaxy S25 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें कंपनी ने खासतौर पर बेहतर AI टेक्नोलॉजी पर जोर दिया है.

    Samsung Galaxy S25 FE launched at Galaxy Unpacked event features and price revealed
    Image Source: Social Media

    Samsung Galaxy S25 FE Launched: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है. यह फोन इस साल फरवरी में आई Galaxy S25 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें कंपनी ने खासतौर पर बेहतर AI टेक्नोलॉजी पर जोर दिया है. बाजार में पहले से मौजूद Vivo X200 FE को टक्कर देने के लिए यह फोन तैयार किया गया है. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में.

    शानदार डिस्प्ले और पावरफुल चिपसेट

    Galaxy S25 FE में 6.7 इंच की FHD LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में Exynos 2400 चिपसेट लगा है, जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 4,900mAh की बैटरी 45W वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीके से चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी ने इस बार वैपर चैंबर को 10% बड़ा किया है, जिससे बेहतर कूलिंग मिलती है.

    कैमरा सेटअप और AI फीचर्स

    कैमरा की बात करें तो Galaxy S25 FE के रियर में तीन कैमरे हैं — 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ OIS, 12MP अल्ट्रावाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस. फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है. AI की मदद से यह फोन जनरेटिव एडिट, इंस्टेंट स्लो-मोशन और ऑडियो इरेजर जैसे खास फीचर्स भी देता है, जो यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं.

    डिजाइन और सुरक्षा

    फोन की मोटाई सिर्फ 7.4mm है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं. IP68 रेटिंग इसे पानी और धूल से सुरक्षा देती है, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में फोन की टिकाऊपन बढ़ जाती है.

    कीमत और ऑफिशियल सेल

    भारत में Galaxy S25 FE के दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं — 8GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत लगभग 60,000 रुपये और 8GB रैम 256GB स्टोरेज के लिए 62,000 रुपये. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके साथ छह महीने का Google AI Pro प्लान भी मुफ्त मिलता है, जिससे यूजर्स Gemini, Flow और NotebookLM जैसे प्रीमियम AI टूल्स का फायदा उठा सकेंगे. सैमसंग की खास पॉलिसी के तहत यह फोन सात साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट भी प्राप्त करता रहेगा.

    Vivo X200 FE से होगी टक्कर

    सैमसंग Galaxy S25 FE Vivo के X200 FE को कड़ी टक्कर देगा. Vivo का यह फोन 6.3 इंच डिस्प्ले, Dimensity 9300 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसका कैमरा सेटअप भी शानदार है. 50MP 8MP 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा. 6500mAh की बैटरी के साथ यह फोन Flipkart पर लगभग 54,999 रुपये में उपलब्ध है. 

    ये भी पढ़ें: Google Form बना साइबरों ठगों का नया हथियार, मिनटों में बैंक अकाउंट से उड़ सकते हैं पैसे, जानें कैसे बचें