Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने समाज की पारंपरिक सोच को चुनौती दी है. यह कहानी दो युवतियों की है जो ना सिर्फ रिश्ते में बहनें हैं, बल्कि अब समाज की नजर में पति-पत्नी की तरह साथ जीने का निर्णय ले चुकी हैं. तितावी थाना क्षेत्र की निकिता और सिखेड़ा थाना क्षेत्र की दीपांशी रिश्ते में ममेरी-फुफेरी बहनें हैं. दोनों पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को बेहद प्यार करती हैं. दिन-रात फोन पर बात करना, एक-दूसरे का ख्याल रखना, यह रिश्ता धीरे-धीरे इतना गहरा हुआ कि दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया.
परिवार की नाराजगी के बावजूद लिया बड़ा कदम
जब दोनों के परिवार वालों को इस रिश्ते की भनक लगी, तो विरोध शुरू हो गया. कई बार घरों में इस मुद्दे पर झगड़े हुए. आखिरकार 26 फरवरी 2025 को निकिता, दीपांशी के साथ घर छोड़कर चली गई. परिवार ने इसे अपहरण का मामला बताकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी.
गाजियाबाद में बनाई अपनी नई दुनिया
घर से भागने के बाद दोनों युवतियां गाजियाबाद पहुंचीं और एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने लगीं. उन्होंने एक किराए का मकान लिया और वहां लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगीं. पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के बाद जब वे थाने पहुंचीं तो हर कोई हैरान रह गया – निकिता मांग में सिंदूर भरकर दुल्हन की तरह आई, और दीपांशी पैंट-शर्ट पहनकर दूल्हे के रूप में.
थाने में दर्ज किया बयान
दोनों ने थाने में बयान दर्ज कराए और स्पष्ट रूप से कहा कि वे एक-दूसरे के साथ अपनी मर्जी से रह रही हैं. परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने अपने फैसले पर अडिग रहने का इरादा जताया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को सुरक्षा के साथ दीपांशी के घर भेज दिया.
“हमें लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं”
निकिता और दीपांशी ने कहा कि उन्हें लड़कों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. वे एक-दूसरे को अच्छे से समझती हैं और एक-दूसरे के साथ ही खुश हैं. उन्होंने दावा किया कि 6 दिन पहले उन्होंने शादी कर ली है. निकिता ने पांचवी तक पढ़ाई की है, जबकि दीपांशी बीए तक पढ़ी हुई है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है.
ये भी पढ़ें: वेपन्स हैंडलिंग, मार्शल आर्ट, स्पेशल ट्रेनिंग... यूपी को मिली पहली वीरांगना यूनिट, थर-थर कांपेंगे अपराधी