सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को लगाई फटकार, दो हफ्तों का अल्टीमेटम, जानिए क्या है पूरा मामला?

    देश में हास्य की सीमाओं को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर विकलांग व्यक्तियों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई.

    samay-raina-india-got-latent-supreme-court-disability-jokes
    Image Credit: Social Media

    Samay Raina: देश में हास्य की सीमाओं को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर विकलांग व्यक्तियों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई. यह मामला मशहूर कॉमेडियन समय रैना और उनके साथियों से जुड़ा है, जिन्होंने "इंडियाज लेटेंट" जैसे डिजिटल मंचों पर अपने चुटकुलों से विवाद खड़ा कर दिया है. समय रैना  के खिलाफ कोर्ट काफी सख्त नजर आई. सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इन कॉमेडियनों की टिप्पणियों को "परेशान करने वाला" करार दिया. कोर्ट ने साफ कहा कि वह इस मामले में व्यक्तिगत आचरण की बारीकी से जांच करेगा और यह केवल हास्य का मामला नहीं बल्कि मानवीय गरिमा से जुड़ा मुद्दा है.

    याचिका और आरोप

    इस पूरे विवाद की शुरुआत स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी फाउंडेशन की ओर से दाखिल की गई याचिका से हुई, जिसमें कॉमेडियनों पर विकलांगता और दुर्लभ रोगों को हास्य का विषय बनाने का आरोप लगाया गया. वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह ने कोर्ट के समक्ष दलील दी कि ये टिप्पणियां घृणास्पद भाषण के दायरे में आती हैं और "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता" के नाम पर इन्हें संरक्षण नहीं दिया जा सकता.

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देश

    सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि समय रैना और अन्य कॉमेडियन दो सप्ताह के भीतर अपना लिखित जवाब दाखिल करें. कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि अगली सुनवाई के समय उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य होगी.

    अभ्रद भाषा पर बवाल 

    ये पहली बार नहीं है, जब समय रैना को कोर्ट की सख्ती झेलनी पड़ी. इंडियाज लेटेंट शो के दौरान माता-पिता के निजी संबंधों पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था. दोनों ही सेलिब्रेटी के ऊपर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रूख किया. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर और समय को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन अभी भी दोनों का केस कोर्ट में चल रहा है.