पहले सीजफायर पर पोस्ट किया, फिर यू-टर्न लेते हुए कर दिया डिलीट; सलमान खान ने ऐसा क्यों किया?

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत POK में आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया.

    Salman Poster on ceasefire and then deleted know why
    Image Source: Social Media

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत POK में आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया. जवाबी कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान लगातार सीमा पर फायरिंग और ड्रोन हमलों का सहारा ले रहा है इसी बीच 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा ने उम्मीद की किरण जगाई. लेकिन शांति की इस कोशिश पर तब सवाल उठने लगे, जब पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों बाद फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. इसी घटनाक्रम में एक और नाम चर्चा में आया – सुपरस्टार सलमान खान का.जब सीजफायर की घोषणा हुई, तो सलमान खान ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, "भगवान का शुक्र है कि दोनों देशों ने शांति का रास्ता चुना." लेकिन यह पोस्ट चंद ही मिनटों में डिलीट कर दी गई.

    फैंस का गुस्सा फूटा

    सलमान के पोस्ट डिलीट करने के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ ने उन्हें 'दोहरी मानसिकता' का बताया, तो कुछ ने देशभक्ति पर सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करने वाला स्टार कहकर निशाना साधा.एक यूजर ने लिखा – "मैं 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन आज से नफरत करता हूं." दूसरे ने तंज कसा – "पाकिस्तान की लड़कियों के लिए शांति चाहता है, असल में इनकी देशभक्ति फिल्मों तक सीमित है."

     

    अब सवाल उठता है कि सलमान ने पोस्ट क्यों हटाया?
    संभावना है कि उन्होंने पोस्ट की टाइमिंग को लेकर फैसला बदला. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने रात 9:09 बजे पोस्ट किया, जबकि तभी यह खबर भी सामने आ चुकी थी कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. शायद इसी विरोधाभास को देखते हुए उन्होंने पोस्ट हटाना सही समझा हो. फिलहाल सलमान ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गर्म है और लोग उनके इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.

    तनाव अभी भी बरकरार

    भारत और पाकिस्तान के बीच हालात अब भी सामान्य नहीं हैं. सीजफायर की कोशिशों के बावजूद सीमा पर गोलीबारी और तनाव जारी है. ऐसे में हर बड़ा चेहरा, हर बड़ा बयान, और हर सोशल मीडिया पोस्ट, लोगों के बीच बड़ी चर्चा का विषय बन रहा है.