Firing On Kapil Sharma Resturant: भारतीय कॉमेडी के सबसे चर्चित नामों में शुमार कपिल शर्मा इन दिनों सिर्फ शोहरत की वजह से नहीं, बल्कि एक गंभीर खतरे की वजह से भी सुर्खियों में हैं. कनाडा के सरे शहर में स्थित उनके कैफे Kaps Cafe पर एक महीने के भीतर दूसरी बार हुई फायरिंग ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
हालांकि दोनों बार किसी के घायल होने की खबर नहीं आई, लेकिन फायरिंग की जिम्मेदारी जिस नाम से ली गई है, वह और भी चिंता बढ़ाने वाला है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उसके सहयोगी ग्रुप्स. यह कोई सामान्य आपराधिक हरकत नहीं, बल्कि एक सुनियोजित संदेश माना जा रहा है, सलमान खान और उनके करीबी लोगों को चेतावनी.
क्यों है कपिल शर्मा लॉरेंस गैंग के निशाने पर?
1. खतरे की पहली वजह?
सलमान खान लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर रहे हैं. अब कपिल शर्मा को सलमान का करीबी मानते हुए, गैंग उनके आसपास के लोगों को भी निशाने पर ले रहा है. सूत्र बताते हैं कि लॉरेंस गैंग, सलमान के दायरे में मौजूद लोगों को डराकर एक मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहता है.
2. धार्मिक टिप्पणी पर विवाद
कपिल के शो में एक बार सिख धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था. लॉरेंस और उसके अलायन्स पंजाब से गहराई से जुड़े हैं, और संभव है कि इस वजह से उनका गुस्सा भड़क उठा हो. इसी घटना के बाद से कपिल को धमकियां मिलने लगीं.
3. शोहरत, दौलत और फिरौती का खेल
कपिल शर्मा अब सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि एक ब्रांड हैं. अरबों की संपत्ति और हाई-प्रोफाइल कनेक्शन उन्हें फिरौती के लिए भी एक आकर्षक टारगेट बना सकते हैं.
बॉलीवुड में D कंपनी की तर्ज पर एंट्री की तैयारी?
विशेषज्ञ मानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी, D कंपनी की तरह बॉलीवुड पर पकड़ बनाना चाहते हैं. पंजाब में गायक और कलाकारों से 'प्रोटेक्शन मनी' वसूलने के बाद अब उनका अगला कदम मुंबई की ओर हो सकता है, और कपिल शर्मा उनके लिए "डर पैदा करने वाला पहला नाम" बन सकते हैं.
फायरिंग में शुभम लोंकर का नाम क्यों अहम है?
कपिल के कैफे पर दूसरी बार हुई फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर जारी जिम्मेदारी के पोस्ट में शुभम लोंकर का नाम था, वही शख्स जो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था. सलमान खान, बाबा सिद्दीकी के करीबी माने जाते हैं, इसलिए इस हत्याकांड और कपिल को टारगेट करने में सीधा संबंध बताया जा रहा है.
कपिल शर्मा डरे हुए, सुरक्षा बढ़ाई गई
मुंबई पुलिस के अनुसार, कपिल शर्मा फायरिंग की घटना के बाद बेहद डरे हुए थे. उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी है, और उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है. जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: बिहार से उत्तराखंड तक बारिश का अलर्ट, इन जगहों पर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप! ध्यान में रखें ये बातें