Aaj Ka Mausam: बिहार से उत्तराखंड तक बारिश का अलर्ट, इन जगहों पर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप! ध्यान में रखें ये बातें

    Weather Update: देश के कई हिस्से इन दिनों मानसून की भीषण मार झेल रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी विकट स्थिति ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

    Rain alert from Bihar to Uttarakhand fierce form of weather will be seen at these places
    Image Source: ANI

    Weather Update: देश के कई हिस्से इन दिनों मानसून की भीषण मार झेल रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी विकट स्थिति ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. उत्तर से लेकर मध्य भारत तक भारी बारिश की वजह से हालात चिंताजनक बने हुए हैं.

    मौसम विभाग ने एक बार फिर से तगड़ा अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश के साथ तेज़ हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा.

    दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

    राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है. इससे तापमान में थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन उमस और ट्रैफिक जैसी समस्याएं बरकरार रह सकती हैं. नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं.

    यूपी में फिर बढ़ेगी बारिश की रफ्तार

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, प्रयागराज, बांदा, कन्नौज जैसे जिलों में तेज़ बारिश के साथ 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

    बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

    बिहार में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है. पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधेपुरा जैसे जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.

    उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

    उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून कहर बनकर टूटा है. उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है. हाल ही में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं.

    क्या करें, क्या न करें (सावधानियां)

    • मौसम अलर्ट पर नजर रखें
    • नदी-नालों से दूर रहें
    • बिजली गिरने के समय खुले मैदान में न जाएं
    • जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें
    • प्रशासन के निर्देशों का पालन करें

    यह भी पढ़ें- Bihar: सीतामढ़ी में सीता जन्मस्थली की आधारशिला रखेंगे अमित शाह, रामजन्मभूमि अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास