बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara की सुनामी! किंग खान को पछाड़ा, दूसरे वीकेंड पर बंपर कमाई

    Saiyaara Movie Box Office Collection: बॉलीवुड को मिला है एक नया रोमांस हीरो अहान पांडे, और उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है.

    Saiyaara tsunami at the box office collection Defeats King Khan
    Image Source: Instagram

    Saiyaara Movie Box Office Collection: बॉलीवुड को मिला है एक नया रोमांस हीरो अहान पांडे, और उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को भी पीछे छोड़ दिया.

    मोहित सूरी के निर्देशन और YRF के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे की जोड़ी अनीत पड्डा के साथ नजर आई और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया.

    ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस धमाका

    Box office tracking साइट Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 10वें दिन करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया है (हालांकि आधिकारिक आंकड़े आना बाकी हैं). अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 247.25 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि किसी भी डेब्यू फिल्म के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है.

    शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को पछाड़ा

    2013 में आई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने अपने समय में 227 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की थी. अब अहान की ‘सैयारा’ ने इस आंकड़े को पार कर लिया है और शाहरुख खान के ‘रोमांस किंग’ टाइटल को सीधी चुनौती दी है.

    ‘सैयारा’ का दिन-दर-दिन कलेक्शन रिपोर्ट

    ओपनिंग डे (पहला दिन): 21 करोड़

    दूसरा दिन: 26 करोड़

    तीसरा दिन: 35.75 करोड़

    चौथा दिन: 24 करोड़

    पांचवां दिन: 25 करोड़

    छठा दिन: 21.5 करोड़

    सातवां दिन: 19 करोड़

    पहले हफ्ते का टोटल: 172.75 करोड़

    आठवां दिन: 18 करोड़

    नौवां दिन: 26.5 करोड़

    दसवां दिन (अनुमान): 30 करोड़

    फिल्म के हिट होने के पीछे की वजहें

    मोहित सूरी की दिल छू लेने वाली स्टोरीटेलिंग

    YRF की शानदार मार्केटिंग

    अहान-अनीत की फ्रेश केमिस्ट्री

    सोशल मीडिया पर इमोशनल रिव्यूज़ और वायरल सीन

    ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 28 July 2025: सावन के तीसरे सोमवार को किन राशियों की खुलेगी किस्मत? यहां पढ़िए