सिर्फ नौ दिनों में ही Saiyaara की इस क्लब में हुई एंट्री, क्या तोड़ पाएगी छावा का रिकॉर्ड?

    Saiyaara Box Office Collection Day 9: 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों के दिलों पर छा जाते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई का नया इतिहास रच दिया है.

    Saiyaara entered this club in just nine days will she be able to break Chhava's record
    Social Media: Instagram

    Saiyaara Box Office Collection Day 9: 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों के दिलों पर छा जाते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई का नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने शुरू से ही लगातार अपनी कमाई में इजाफा किया और महज नौ दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सफलता ने इसे इस साल की सबसे चर्चित और कमाई वाली फिल्मों में शुमार कर दिया है.

    मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई की थी. सिर्फ चार दिनों में ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 172.75 करोड़ रहा, वहीं आठवें दिन 18 करोड़ और नौवें दिन 11.21 करोड़ की कमाई ने इसे लगातार टॉप पर बनाए रखा.

    वर्ल्डवाइड भी बरपा रहा जलवा

    देश के बॉक्स ऑफिस पर तो ‘सैयारा’ धमाल मचा ही रही है, साथ ही वर्ल्डवाइड भी इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. अब तक की कमाई 278.6 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है, जिससे यह इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस रेस में ‘छावा’ ही इसके आगे है, जिसने 797.34 करोड़ की शानदार कमाई की है.

    नए सितारे अहान और अनीत की धमाकेदार एंट्री

    ‘सैयारा’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इन दोनों की एक्टिंग और कैमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. करीब 50-60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपने दम पर इतनी बड़ी सफलता हासिल कर रही है, जो किसी भी नए कलाकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

    ये भी पढ़ें- मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भी मिले