'महावतार नरसिम्हा' के आगे नतमस्तक हुईं Saiyaara और धाकड़-2, जानें वीकेंड पर कितनी हुई कमाई

    Mahavatar Narasimha box office collection: एनिमेशन की दुनिया में एक नया इतिहास रचते हुए 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस पौराणिक एनिमेशन फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है.

    Saiyaara Dhaakad-2 bow down before Mahavatar Narasimha know tota box office collection
    Image Source: IMDB

    Mahavatar Narasimha box office collection: एनिमेशन की दुनिया में एक नया इतिहास रचते हुए 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस पौराणिक एनिमेशन फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कमाई के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने जबरदस्त उछाल लेते हुए 23.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें अकेले हिंदी वर्जन से 18.00 करोड़ रुपये शामिल हैं.

    रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 1.75 करोड़ की कमाई करने वाली 'महावतार नरसिम्हा' ने 10वें दिन 22 गुना से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है. अब तक फिल्म ने कुल 91.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिनमें से सबसे ज़्यादा 67.45 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से आए हैं. यह आंकड़े साबित करते हैं कि हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है.

    वीकेंड में 24.75 करोड़ की कमाई

    वहीं, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले वीकेंड में 24.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म ने शुक्रवार को 7.25 करोड़, शनिवार को 8.25 करोड़ और रविवार को 9.25 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि इसकी तुलना में ‘महावतार नरसिम्हा’ फिलहाल हर लिहाज से आगे है.

    ‘सैयारा’ का जादू बरकरार 

    45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने 17 दिनों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है. रविवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब यह ‘बजरंगी भाईजान’, ‘वॉर’, ‘सुल्तान’ और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है.

    ‘धड़क 2’ की रफ्तार धीमी

    इस हफ्ते सबसे कमजोर प्रदर्शन सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का रहा. फिल्म ने वीकेंड में केवल 11.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर 3.50 करोड़, शनिवार को 3.75 करोड़ और रविवार को 4.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ के बीच है, ऐसे में फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं लग रही.

    यह भी पढ़ें- F35 या SU 57 नहीं... किम जोंग उन के दुश्मन देश से भारत खरीदेगा KF-21 फाइटर जेट? जानें खासियत