Box Office पर Saiyaara का क्रेज जारी, इस खास क्लब में एंट्री संभव, जानें अबतक कितनी कर चुकी है कमाई

    Saiyaara box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' ने तहलका मचा दिया है! 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है.

    Saiyaara craze continues at the box office entry into 300 crore club
    Image Source: IMDB

    Saiyaara box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' ने तहलका मचा दिया है! 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है. बिना किसी बड़े प्रमोशन और ग्लैमर के, सिर्फ अपनी कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के दम पर फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को अनुमानित 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. अगर ये आंकड़ा सही बैठता है, तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 291 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी अब 'सैयारा' 300 करोड़ क्लब की दहलीज़ पर खड़ी है.

    अब तक का बॉक्स ऑफिस सफर

    ओपनिंग डे (पहला दिन): 21.5 करोड़

    दूसरा दिन: 26 करोड़

    तीसरा दिन: 35.75 करोड़

    चौथा दिन: 24 करोड़

    पांचवां दिन: 25 करोड़

    छठा दिन: 21 करोड़

    सातवां दिन: 19 करोड़

    पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन रहा 172.75 करोड़ रुपये.

    दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ बनी रही और इसने 107.75 करोड़ रुपये कमाए.

    आठवां दिन: 18 करोड़

    नौवां दिन: 26.5 करोड़

    दसवां दिन: 30 करोड़

    यानी पहले दस दिनों में ही 'सैयारा' 250 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई थी.

    डायरेक्शन और परफॉर्मेंस ने जीता दिल

    फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और YRF बैनर तले बनी इस फिल्म में न्यूकमर्स अहान और अनीत ने लीड रोल निभाया है. खास बात ये रही कि फिल्म से पहले न ही किसी बड़े प्रमोशनल इवेंट की खबर आई और न ही स्टार्स मीडिया में दिखे, फिर भी 'सैयारा' की ग्राउंडबज और वर्ड ऑफ माउथ ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया.

    अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में 'सैयारा' 300 करोड़ क्लब में कब एंट्री करती है और क्या यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी.

    यह भी पढ़ें- 'इसके दीमाग में शरारतें डालता है, इसे जला देंगे', भारती सिंह ने लबुबू डॉल के साथ ये क्या किया?