अगर आपको लगे कि आम के एक पेड़ पर सिर्फ एक ही तरह के फल लगते हैं, तो सहारनपुर के कंपनी गार्डन का ये खास पेड़ आपकी सोच बदल सकता है. यहां एक 15 साल पुराने आम के पेड़ पर 121 अलग-अलग किस्मों के आम लगते हैं, जो एक अनोखा और वैज्ञानिक प्रयोग है. करीब 9 साल पहले शुरू हुए इस प्रयोग का मकसद आम की विभिन्न किस्मों पर शोध करना और आम के शौकीनों को एक ही जगह पर कई तरह के आमों का स्वाद चखाना था. आज यह प्रयोग पूरी तरह सफल साबित हो चुका है.
आम की बागवानी का गढ़ है ये जिला
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर का नाम आम उत्पादन के लिए जाना जाता है. यहां की फल पट्टी में आम की बागवानी बड़े पैमाने पर की जाती है, जिससे आम की नई किस्मों पर शोध करना संभव हो पाया है. कंपनी गार्डन में एक देशी आम के पेड़ पर औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के तत्कालीन संयुक्त निदेशक राजेश प्रसाद ने करीब 10 साल पहले 121 किस्मों की कलम (ब्रांच) लगाई. तब से यह पेड़ विभिन्न किस्मों के आमों से भर गया है.
121 किस्मों के आमों का अद्भुत संगम
इस पेड़ पर दशहरी, लंगड़ा, चौंसा, रामकेला, आम्रपाली, सहारनपुर अरुण, सहारनपुर वरुण, सहारनपुर सौरभ, सहारनपुर गौरव, सहारनपुर राजीव, लखनऊ सफेदा, टॉमी ऐट किंग्स, पूसा सूर्या, सैंसेशन, रटौल, कलमी मालदा, बांबे, स्मिथ, मैंगीफेरा जालोनिया, गोला बुलंदशहर, लरन्कू, एलआर स्पेशल, आलमपुर बेनिशा, असौजिया देवबंद सहित कई अन्य किस्में लगती हैं. यह बहुरंगी फल प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं.
वैज्ञानिक शोध और आम की गुणवत्ता में सुधार
औद्यानिक प्रयोग व प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, इस पेड़ पर शोध जारी है और नई किस्मों को उगाने की कोशिशें भी चल रही हैं. इससे बेहतर गुणवत्ता और अधिक पैदावार वाली किस्मों का विकास होगा. साथ ही, आम के शौकीन लोग भी अपने घरों के बाग या फार्महाउस में इस तरह का प्रयोग कर सकते हैं और एक साथ कई किस्मों के आमों का आनंद उठा सकते हैं.
आम की खेती और शोध में नया आयाम
यह प्रयोग न केवल सहारनपुर बल्कि पूरे भारत के आम प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इससे खेती की विविधता बढ़ेगी और आम की खेती में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी बल मिलेगा. इस तरह के प्रयासों से आम की किस्मों में नवाचार संभव है, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
ये भी पढ़ें: वाराणसी के किसान ने उगाए सोने से भी कीमती आम, सुरक्षा में तैनात गार्ड और CCTV, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश