आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार खराब फॉर्म से जूझ रही है. टीम ने लगातार 5 मुकाबले हार दिए हैं और अब पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है. टीम के अंदरूनी माहौल को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.
गायकवाड़ ने धोनी को किया अनफॉलो?
खबरें आ रही हैं कि टीम के कप्तान रहे ऋतुराज गायकवाड़, जो चोट के चलते इस सीजन से बाहर हो गए हैं, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, इसकी सच्चाई को लेकर काफी विवाद है. कुछ लोगों का कहना है कि गायकवाड़ ने हाल ही में धोनी को अनफॉलो किया है, जबकि कुछ फैंस का दावा है कि उन्होंने धोनी को कभी फॉलो ही नहीं किया था. इसलिए ये केवल एक अफवाह है, जो सोशल मीडिया पर फैल गई है.गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी को फिर से टीम का कप्तान बनाया गया. फैंस की प्रतिक्रियाएं भी बंटी हुई हैं—कुछ धोनी की वापसी से खुश हैं, तो कुछ को टीम के खराब प्रदर्शन की चिंता सता रही है.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने गायकवाड़ के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दिख रहा है कि वह धोनी को फॉलो नहीं कर रहे. इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. “भाई उसने पहले से फॉलो नहीं किया था.” “तुम लोग फालतू में दिनभर लोगों के फॉलोअर्स चेक करते रहते हो.” “धोनी सर लीजेंड हैं, पर्यावरण की सोचते हैं.” “ये पहले से अनफॉलो था, अब केकेआर से हार के बाद क्यों हंगामा हो रहा है?”
धोनी की फॉर्म और CSK का भविष्य
टीम के खराब प्रदर्शन में धोनी की फॉर्म भी चिंता का विषय बनती जा रही है. अब CSK को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि धोनी की कप्तानी में टीम वापसी कर सके. गायकवाड़ और धोनी को लेकर जो अफवाहें फैल रही हैं, उनकी कोई पक्की पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर ऐसे मुद्दों को बिना तथ्यों के बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. फिलहाल CSK को मैदान पर प्रदर्शन सुधारने की सबसे ज्यादा जरूरत है.