18 इमारतें जमींदोज, 3 की मौत, एक बार फिर रूस ने यूक्रेन में मचा दी तबाही

    Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब टकराव एक नई खतरनाक दिशा में बढ़ रहा है. जहां एक ओर यूक्रेन ने रूसी सैन्य अड्डों पर सैकड़ों ड्रोन से हमला करके उसकी वायुसेना को गहरी चोट दी, वहीं दूसरी ओर रूस ने इसका जवाब पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर पर जबरदस्त मिसाइल और ड्रोन अटैक के ज़रिए दिया है.

    Russia Ukraine War Ground Deaths Missile attack
    18 इमारतें जमींदोज, 3 की मौत

    Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब टकराव एक नई खतरनाक दिशा में बढ़ रहा है. जहां एक ओर यूक्रेन ने रूसी सैन्य अड्डों पर सैकड़ों ड्रोन से हमला करके उसकी वायुसेना को गहरी चोट दी, वहीं दूसरी ओर रूस ने इसका जवाब पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर पर जबरदस्त मिसाइल और ड्रोन अटैक के ज़रिए दिया है.

    खारकीव में तबाही, 3 मौतें, 21 घायल

    शनिवार को रूस ने खारकीव को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग किया. इस हमले में कम से कम 3 लोगों की जान चली गई और 21 अन्य घायल हुए. खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि इस हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें और 13 निजी मकान या तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए या पूरी तरह ढह गए. रूस ने इस अटैक में 48 'शहीद' ड्रोन, 2 मिसाइलें और 4 एरियल ग्लाइड बम का इस्तेमाल किया. खासतौर पर एरियल ग्लाइड बम ऐसे हथियार होते हैं जो दूर से छोड़े जाते हैं और सटीक निशाने पर भारी तबाही मचाते हैं.

    रूस के एयरबेस तबाह

    इस रूसी जवाबी हमले से कुछ ही दिन पहले, यूक्रेन ने एक अभूतपूर्व ड्रोन हमले को अंजाम दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन ने 117 मानव रहित एरियल व्हीकल (ड्रोन) का इस्तेमाल करते हुए रूस के चार एयरबेस को टारगेट किया. रॉयटर्स की पुष्टि के अनुसार, ड्रोन हमले में कई बमवर्षक विमान नष्ट हो गए हैं. सैटेलाइट इमेजरी और ओपन-सोर्स विश्लेषकों ने यह दिखाया है कि इन हमलों ने रूसी सैन्य ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, जिससे रूस की वायुसेना की क्षमता पर सीधा असर पड़ा है.

    युद्ध की दिशा बदल रही

    यूक्रेन और रूस दोनों अब पारंपरिक युद्ध से इतर, ड्रोन युद्ध, सटीक हमले, और साइबर-सपोर्टेड टेक्टिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. यूक्रेन की रणनीति अब सिर्फ रक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि वह रूसी मुख्यभूमि तक गहराई से घुसकर स्ट्राइक कर रहा है. वहीं रूस, सिविलियन इलाकों को निशाना बनाकर यूक्रेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

    अब कोई सुरक्षित नहीं

    इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि अब युद्ध केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा. रूस के भीतर हवाई ठिकानों पर यूक्रेनी हमले और खारकीव जैसे बड़े शहरों पर रूस की जवाबी कार्रवाई यह दोनों दर्शाते हैं कि अब युद्ध एक "नो लिमिट" कॉन्फ्लिक्ट बन चुका है.

    यह भी पढ़ें: कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते यूनुस! क्या सत्ता में बने रहने का मोहम्मद यूनुस का नया दांव?