कीव: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया है. मंगलवार तड़के रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं.
अब तक का सबसे बड़ा हमला
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को युद्ध के दौरान हुए सबसे भीषण हमलों में से एक बताया है. जेलेंस्की ने जानकारी दी कि रूस ने एक ही रात में 315 ड्रोन और सात मिसाइलें दागीं. यूक्रेन के रक्षा तंत्र के अनुसार, अधिकांश ड्रोन "शहीद" मॉडल के थे, जिन्हें ईरान द्वारा निर्मित माना जाता है.
जेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोप से और अधिक ठोस और निर्णायक कदम उठाने की अपील करते हुए कहा, "रूसी मिसाइल और ड्रोन की गूंज आज दुनिया के उन सभी प्रयासों से ज्यादा तेज है, जो रूस को शांति की ओर लाने के लिए किए जा रहे हैं."
ओडेसा में अस्पताल पर हमला
दक्षिणी शहर ओडेसा में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक रही. प्रांतीय गवर्नर ओलेह किपर के अनुसार, हमले में शहर के केंद्र में स्थित एक प्रसूति अस्पताल और कई आवासीय इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हुए.
वहीं कीव के ओबोलोन जिले में भी एक व्यक्ति की मौत और चार के घायल होने की पुष्टि की गई है. यूक्रेनी आपातकालीन सेवाओं ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
युद्ध 39वें महीने में प्रवेश कर चुका
रूस और यूक्रेन के बीच यह युद्ध फरवरी 2022 से चल रहा है और अब अपने 39वें महीने में प्रवेश कर चुका है. दोनों देशों के बीच हाल के महीनों में लड़ाई और भी तेज हो गई है.
हालांकि तुर्की में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता की कोशिशें हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान या युद्धविराम की सहमति नहीं बन पाई है.
वैश्विक प्रतिक्रिया का इंतजार
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि रूस पर दबाव बढ़ाया जाए और उसे हमले रोकने के लिए मजबूर किया जाए. यूक्रेन का कहना है कि उसकी मौजूदा वायु सुरक्षा प्रणाली के लिए इतने बड़े पैमाने के हमलों को पूरी तरह रोक पाना बेहद चुनौतीपूर्ण है और इसके लिए उसे और मजबूत सैन्य सहयोग की आवश्यकता है.
रूस की ओर से इस हमले को लेकर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- अंधेरा होता और उतर जाते कपड़े... दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल, कैसे होता था महिलाओं का शोषण?