बच गए जेलेंस्की के मंत्री, रूस ने कर दिया रिहाइशी इलाके में ड्रोन और मिसाइल अटैक

    यूक्रेन की राजधानी एक बार फिर रूस के जोरदार हवाई हमलों की चपेट में आ गई. रविवार सुबह कीव के मंत्रिपरिषद भवन को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया, जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई.

    Russia attack on ukraine residence area
    Image Source: Freepik

    यूक्रेन की राजधानी एक बार फिर रूस के जोरदार हवाई हमलों की चपेट में आ गई. रविवार सुबह कीव के मंत्रिपरिषद भवन को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया, जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. इस हमले में एक बच्चे समेत तीन लोगों की जान चली गई और 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के तुरंत बाद सरकार के मुख्यालय की छत से काले धुएं के गुबार उठते देखे गए. फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. गौर करने वाली बात यह है कि जिस इमारत को निशाना बनाया गया, उसमें कई मंत्रियों के घर और दफ्तर स्थित हैं.

    रिहायशी इलाकों पर भी गिरी तबाही

    कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि यह हमला पहले ड्रोन से किया गया, फिर उसके बाद मिसाइलें दागी गईं. इस हमले में सिर्फ सरकारी संस्थान ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की रिहायशी इमारतें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. डार्नित्स्की जिले में एक अपार्टमेंट की दो मंजिलें आग में जलकर खाक हो गईं. वहीं स्वियातोशिन्स्की इलाके में नौ मंजिला इमारत को भी भारी नुकसान हुआ है.

    हमले की तीव्रता से दहला पूरा देश

    यह बीते दो हफ्तों में कीव पर दूसरा सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इसने यह संकेत दे दिया है कि रूस अब यूक्रेन पर अपने हवाई हमले तेज करने की दिशा में बढ़ रहा है. अब तक रूस आमतौर पर रिहायशी इलाकों या सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाने से बचता रहा है, लेकिन इस हमले ने उस रेखा को भी पार कर दिया है. क्रेमेनचुक शहर में दर्जनों विस्फोट दर्ज किए गए हैं. वहां की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है. शहर के मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि नागरिक जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वहीं क्रिवी रिह में रूस ने ट्रांसपोर्ट और शहरी संरचना को लक्ष्य बनाकर हमला किया. दक्षिणी ओडेसा में भी रिहायशी इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

    शांति वार्ता पर गहराता संकट

    हमले के बाद अब यह स्पष्ट होता जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी भी तरह की शांति वार्ता की संभावना लगातार क्षीण होती जा रही है. कूटनीतिक रास्ते अब बंद होते नजर आ रहे हैं. यूक्रेन में नागरिकों के खिलाफ इस तरह के हमले अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन माने जाते हैं. हालांकि, रूस की ओर से इस ताजा हमले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

    पोलैंड ने बढ़ाई सतर्कता

    हमले के बाद खतरे की आंच यूक्रेन की सीमाओं से बाहर भी महसूस की जा रही है. पश्चिमी यूक्रेन पर संभावित मिसाइल हमलों की आशंका को देखते हुए पोलैंड ने अपनी वायुसेना को सतर्क कर दिया है. पोलिश सशस्त्र बलों ने कहा है कि उन्होंने अपनी हवाई सुरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके.

    यह भी पढ़ें: सोचना भी मत... इजराइल के कब्जे वाले प्लान पर भड़के सऊदी क्राउन प्रिंस, फिलिस्तीन को लेकर दे डाली वॉर्निंग