Ruchi Gujjar News: मुंबई की गलियों में इन दिनों एक नया विवाद गरमा गया है, जिसमें छोटे पर्दे की एक जानी-मानी अभिनेत्री और एक फिल्म निर्माता आमने-सामने आ गए हैं. टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने के आरोपों में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.
रुचि गुज्जर ने अपनी शिकायत में बताया कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी "SR Event & Entertainment" के जरिए 24 लाख रुपए करण सिंह चौहान की कंपनी सहित अन्य खातों में ट्रांसफर किए थे. यह पैसे एक हिंदी टीवी सीरियल में सह-निर्माता बनने के वादे के तहत दिए गए थे.
करण सिंह चौहान पर लगाया आरोप
रुचि का कहना है कि करण सिंह चौहान ने उन्हें WhatsApp के जरिए संपर्क किया और खुद को एक टीवी शो का निर्माता बताते हुए सोनी टीवी पर सीरियल लॉन्च करने की बात कही. कथित रूप से उन्हें शो का सह-निर्माता बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया, और इससे जुड़ी कुछ डॉक्युमेंट्स भी साझा किए गए.
वादे, पैसे और फिर... धोखा?
रुचि गुज्जर के अनुसार, 24 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि ट्रांसफर करने के बावजूद, प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ. जब उन्होंने करण से जवाब मांगा, तो उन्होंने कहा कि ये रकम उन्होंने ‘सो लांग वैली’ नामक एक फिल्म में निवेश कर दी है. साथ ही आश्वासन दिया कि फिल्म के बिकने पर वह रकम लौटा देंगे. जैसे ही रुचि को पता चला कि यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, उन्होंने पैसे वापस मांगे. लेकिन जवाब में उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने दर्ज किया केस
मुंबई पुलिस ने रुचि की शिकायत के आधार पर करण सिंह चौहान के खिलाफ BNS की धाराएं 318(4), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रुचि ने एफआईआर में बैंक ट्रांजैक्शन्स, खातों के नंबर और आर्थिक नुकसान का विस्तृत ब्यौरा भी पेश किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब बैंक रिकॉर्ड्स, कॉल डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही करण सिंह चौहान को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- खूबसूरत चेहरा, कट्टरपंथी दिमाग... 19 साल की लड़की चला रही थी आतंकी नेटवर्क, ऐसे खुला राज