आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और इसी के साथ पिछले मुकाबले की हार का बदला भी पूरा कर लिया. मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बाज़ी मारी.
गेंदबाजों ने रखी जीत की बुनियाद
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला आरसीबी के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ. टीम के गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह (33), शशांक सिंह (नाबाद 31), जोश इंगलिस (29) और मार्को यानसन (नाबाद 25) ही कुछ हद तक टिककर खेल सके.
आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. सुयश शर्मा ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 2 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड ने 1 सफलता हासिल की, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने बिना विकेट लिए किफायती गेंदबाजी की.
विराट और पडिक्कल की साझेदारी ने दिखाया दम
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने टीम को जीत की राह पर मजबूती से अग्रसर किया. ओपनर फिल सॉल्ट महज़ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद पडिक्कल और कोहली के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली.
पडिक्कल ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में 35 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं विराट कोहली ने संयम और क्लासिक बल्लेबाजी का मिश्रण दिखाते हुए 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। RCB ने लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पॉइंट्स टेबल पर घमासान
इस जीत के साथ RCB के अब 8 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में अब तक 5 टीमें ऐसी हैं जिनके 10-10 अंक हैं, जिससे पॉइंट्स टेबल पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स को 8 में से तीसरी हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उनकी राह थोड़ी मुश्किल होती नज़र आ रही है.