अमेरिका को आकार देने में भारतीयों की भूमिका अहम... एच-1बी वीजा विवाद पर एलन मस्क का बड़ा बयान

    Elon Musk On Indians: एच-1बी वीजा और इमिग्रेशन को लेकर अमेरिका में लगातार चर्चा जारी है. इसी बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारतीय पेशेवरों की अहमियत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

    role of Indians is important in shaping America Elon Musk big statement on H-1B visa controversy
    Image Source: Social Media

    Elon Musk On Indians: एच-1बी वीजा और इमिग्रेशन को लेकर अमेरिका में लगातार चर्चा जारी है. इसी बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारतीय पेशेवरों की अहमियत को लेकर बड़ा बयान दिया है. मस्क का कहना है कि अमेरिका ने लंबे समय से दुनिया भर से प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित किया है, और इसमें भारतीयों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा है.

    ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में मस्क ने कहा, “वेस्टर्न कंपनियों में शीर्ष पदों पर भारतीय मूल के लोग हैं. अमेरिका में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को आकार देने में भारत से आए प्रतिभाशाली लोगों की भूमिका अहम रही है. मुझे लगता है कि अमेरिका ने भारतीय प्रतिभाओं से बहुत फायदा उठाया है.” मस्क ने यह भी माना कि भारतीयों का अमेरिका में जाना भारत में पलायन की स्थिति का कारण भी बना.

    एच-1बी वीजा पर ट्रंप की सोच

    व्हाइट हाउस ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा दृष्टिकोण का बचाव किया. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति का नजरिया संतुलित है. उनका कहना है कि अमेरिकी कंपनियों को शुरुआत में विदेशी विशेषज्ञों की जरूरत होगी, ताकि नए कारखाने और टेक प्रोजेक्ट्स चालू किए जा सकें.

    ट्रंप ने कहा कि विदेशी वर्कफोर्स अमेरिकी लोगों को कंप्यूटर चिप्स और अन्य तकनीकी उत्पाद बनाने में ट्रेनिंग देगा. उन्होंने माना कि इस सोच के कारण कुछ आलोचना भी झेलनी पड़ सकती है.

    मस्क और ट्रंप के रिश्तों में खटास

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया था और चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई थी. मस्क ट्रंप प्रशासन में DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) का सार्वजनिक चेहरा भी बने. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और अब वे सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- क्या सोलो ट्रैवलिंग करने का बना रहे मन? जानें अकेले घूमने के फायदे और अनुभव जो बदल देंगे आपकी यात्रा