'गोलमाल मेरे करियर का सबसे बड़ा रिस्क था', कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में रोहित शेट्टी ने किया खुलासा

    फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में कोमल नाहटा के 'गेम चेंजर' पॉडकास्ट के एक एपिसोड में अपने फिल्मी सफर से जुड़े कई बड़े खुलासे किए. 58 मिनट के इस पॉडकास्ट में शेट्टी ने अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते और कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' बनाने के बारे में खुलकर बात की. कोमल नाहटा ने उनसे पूछा कि उनकी फिल्मोग्राफी में ऐसा कौन सा प्रोजेक्ट था जिसे वह गेम चेंजिंग मानते हैं.

    rohit shetty on golmaal this is game changing film Shetty revealed in Komal Nahata's podcast
    Social Media

    फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में कोमल नाहटा के 'गेम चेंजर' पॉडकास्ट के एक एपिसोड में अपने फिल्मी सफर से जुड़े कई बड़े खुलासे किए. 58 मिनट के इस पॉडकास्ट में शेट्टी ने अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते और कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' बनाने के बारे में खुलकर बात की. कोमल नाहटा ने उनसे पूछा कि उनकी फिल्मोग्राफी में ऐसा कौन सा प्रोजेक्ट था जिसे वह गेम चेंजिंग मानते हैं. इस पर रोहित शेट्टी ने जवाब दिया, "मुझे लगता है ऐसा कई बार हुआ है, लेकिन अगर एक चुननी हो तो 'गोलमाल' मेरे लिए सबसे बड़ा रिस्क था, और वह मेरे लिए काम कर गया."

    रिस्क ने दिया भारी मुनाफा

    रोहित शेट्टी ने बताया कि ऐसी कई गेम-चेंजिंग मोमेंट्स उनकी फिल्मोग्राफी में रहे हैं, लेकिन 2006 में आई सुपरहिट फिल्म 'गोलमाल' उनमें सबसे खास रही. एक्शन डायरेक्टर के तौर पर पहचाने जाने वाले रोहित शेट्टी ने एक्शन हीरो अजय देवगन के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का निर्णय लिया था जो उनके मुताबिक अपने आप में एक बड़ा रिस्क था. आज 'गोलमाल' एक सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी है, जिसके चार पार्ट आ चुके हैं और पांचवां बन रहा है. जाहिर है कि रोहित शेट्टी का यह रिस्क उन्हें भारी मुनाफा दे गया.

    'सूर्यवंशी' रिलीज़ करना भी बड़ा रिस्क था

    इस लगभग एक घंटे की बातचीत में रोहित शेट्टी ने फिल्म निर्माण की बारीकियों, एक्टर्स के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने और ओटीटी बनाम थिएटर रिलीज़ जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने यह भी याद किया कि 2021 में लॉकडाउन के बीच अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को थिएटर में रिलीज़ करना भी एक बड़ा रिस्क था.

    रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं, और कोमल नाहटा के साथ यह संवाद यह साफ कर देता है कि वह इस मुकाम पर क्यों हैं. 'गेम चेंजर' के साथ कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा की बातचीत का परिदृश्य ही बदल रहे हैं. इस बेहतरीन पॉडकास्ट को देखने के लिए YouTube चैनल पर ज़रूर ट्यून इन करें.

    ये भी पढ़ें: 'मैं मर्यादा भूला, अपने गुस्से पर काम करूंगा', ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप ने मांगी माफी