कप्तानी गई, पर जुनून नहीं! रोहित शर्मा के जबरदस्त शॉट्स, प्रैक्टिस के दौरान दिखा वही 'हिटमैन' अंदाज़

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब भले ही टीम की कमान नहीं संभाल रहे हों, लेकिन उनका जुनून और बल्लेबाजी का अंदाज अब भी वही पुराना है.

    Rohit Sharma s intense practice ahead of IND vs AUS ODI series
    Image Source: Social Media

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब भले ही टीम की कमान नहीं संभाल रहे हों, लेकिन उनका जुनून और बल्लेबाजी का अंदाज अब भी वही पुराना है. वही तेवर और वही तूफानी अंदाज अभी भी दिखाई देता है. 

    गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में उन्होंने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया, जिसमें एक ऐसा शॉट देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. अभ्यास के दौरान रोहित का एक छक्का सीधे उनकी ही लग्ज़री कार पर जा लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें दर्शक और फैंस दोनों ही हंसते हुए नजर आए. कई लोगों ने इसे रोहित के “क्लासिक हिटमैन मोमेंट” के तौर पर देखा.

    अभ्यास सत्र में वही पुराना जोश

    कप्तानी जाने के बाद भी रोहित शर्मा की क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता बरकरार है. शिवाजी पार्क में दो घंटे तक उन्होंने लगातार बल्लेबाजी की. नेट्स में उनके कुछ शॉट्स बेहद आक्रामक दिखे, जो आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए उनके इरादों को साफ करते हैं.

    चयनकर्ताओं का भरोसा अभी भी कायम

    हाल ही में घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शामिल किया गया है. हालांकि वनडे की कप्तानी अब शुभमन गिल के पास है, फिर भी चयनकर्ताओं ने रोहित और विराट कोहली दोनों पर भरोसा जताया है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित को 2027 विश्व कप की योजनाओं में अभी भी अहम खिलाड़ी माना जा रहा है.

    कप्तानी विवाद पर प्रतिक्रियाएं

    कप्तानी से हटाए जाने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी. पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने कहा था कि “इतने बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए.” वहीं, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कप्तानी बदलना क्रिकेट का हिस्सा है, और उन्होंने खुद भी ऐसी स्थिति का सामना किया है.

    आगे का रास्ता

    रोहित शर्मा के हालिया अभ्यास और उनके जोश को देखकर यह साफ है कि वे अभी भी क्रिकेट में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिटनेस, लय और आत्मविश्वास ये दर्शाते हैं कि “हिटमैन” अभी खत्म नहीं हुए हैं. मैदान पर उनकी वापसी का इंतजार अब फैंस को भी है.

    हिटमैन का दौर अभी नहीं हुआ खत्म

    रोहित शर्मा का यह वायरल शॉट सिर्फ एक छक्का नहीं था, बल्कि यह संकेत था कि वे अब भी उसी जुनून और ताकत के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. कप्तानी भले किसी और के पास हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट में “हिटमैन” की मौजूदगी अब भी उतनी ही दमदार है.

    ये भी पढ़ें: क्रिकेट में बड़ा उलटफेर! नामीबिया ने रचा इतिहास, T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को अंतिम गेंद पर हराया