सोचिए एक दिन आपके दरवाज़े की घंटी बजे और सामने कोई इंसान नहीं, बल्कि एक मुस्कुराता हुआ रोबोट आपके ऑर्डर की डिलीवरी लेकर खड़ा हो! जो न तो थकेगा, न शिकायत करेगा और न ही देर करेगा. सुनने में किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगता है, लेकिन अमेजन इसे हकीकत में बदलने की पूरी तैयारी में है. ऑनलाइन शॉपिंग ने वैसे ही हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है. आज हर चीज़ मोबाइल से लेकर दाल-चावल तक घर बैठे मंगाई जा सकती है. लेकिन अब डिलीवरी का तरीका भी उतना ही हाईटेक होने वाला है.
अमेजन का ‘सीक्रेट प्रोजेक्ट’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन अमेरिका में एक ‘ह्यूमनॉइड पार्क’ बना रहा है, जहां इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट्स की डिलीवरी क्षमताओं की टेस्टिंग हो रही है. सैन फ्रांसिस्को स्थित अमेजन ऑफिस में एक कैफे जितना बड़ा इंडोर ट्रैक बनाया गया है, जहां इन रोबोट्स को रुकावटों के बीच से रास्ता ढूंढ़ कर डिलीवरी करनी सिखाई जा रही है.
इन रोबोट्स को "डिजिट" नाम दिया गया है, जो पहले से ही अमेजन के गोदामों में कुछ काम कर चुके हैं. इन्हें अमेरिकी कंपनी Agility Robotics ने तैयार किया है. कंपनी की सीईओ पेगी जॉनसन कहती हैं कि "डिजिट" न शिकायत करता है, न बहस करता है, सिर्फ काम करता है और बिना थके करता है.
कैसे करेंगे ये रोबोट डिलीवरी?
अमेजन इन रोबोट्स को अपनी डिलीवरी वैन (जैसे कि रिवियन वैन) में बिठाकर शहरों में भेजना चाहता है. प्लान यह है कि एक इंसान ड्राइवर वैन चलाए और हर पते पर पहुंचकर रोबोट्स को बाहर निकालकर डिलीवरी करवाए. इससे एक साथ कई ऑर्डर तेज़ी से निपटाए जा सकेंगे. रोबोट्स का दिमाग यानी उनका सॉफ्टवेयर अमेजन खुद बना रहा है, जबकि उनका शरीर यानी हार्डवेयर बाहरी कंपनियों से लिया जाएगा. यह कॉम्बिनेशन उन्हें स्मार्ट और मजबूत दोनों बनाएगा.
रोबोट्स ही क्यों?
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है समय और लागत की बचत. इंसानी डिलीवरी वर्कर्स के मुकाबले ये रोबोट तेज़, अनुशासित और 24x7 उपलब्ध रह सकते हैं. साथ ही, अमेजन की भविष्य की योजना में ड्रोन डिलीवरी और स्वचालित वाहन भी शामिल हैं. अमेजन की 'ज़ूक्स' नाम की यूनिट ऑटोनॉमस व्हीकल्स पर काम कर रही है और ब्रिटेन में ड्रोन डिलीवरी की मंज़ूरी भी मिल चुकी है. यानी बहुत जल्द पैकेज आपके घर पर ड्रोन से टपक सकता है या खुद-ब-खुद चलने वाली वैन से एक रोबोट हाथ में लेकर दरवाज़े तक पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें: 5 जुलाई को इस देश में आएगी सुनामी! बाबा वेंगा की ‘चेली’ की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप, 83% फ्लाइट्स कैंसल