5 जुलाई को इस देश में आएगी सुनामी! बाबा वेंगा की ‘चेली’ की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप, 83% फ्लाइट्स कैंसल

    रयो तात्सुकी को लोग अब “न्यू बाबा वेंगा” कहकर बुला रहे हैं. वजह है उनका दावा कि 5 जुलाई 2025 को जापान एक भयावह प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने वाला है. यह आपदा एक शक्तिशाली सुनामी या भूकंप के रूप में सामने आ सकती है.

    baba vanga ryo tatsuki predicts july 2025 tsunami in japan
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Baba Venga Prediction: क्या कोई सपना हकीकत में तब्दील हो सकता है? क्या एक मंगा आर्टिस्ट की कल्पना पूरे देश की सांसें थाम सकती है? जापान में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है. देश की मशहूर मंगा आर्टिस्ट और कथित भविष्यवक्ता रयो तात्सुकी की एक भविष्यवाणी ने न सिर्फ सोशल मीडिया को झकझोर दिया है, बल्कि सरकार से लेकर आम नागरिकों तक को सकते में डाल दिया है.   

    रयो तात्सुकी को लोग अब “न्यू बाबा वेंगा” कहकर बुला रहे हैं. वजह है उनका दावा कि 5 जुलाई 2025 को जापान एक भयावह प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने वाला है. यह आपदा एक शक्तिशाली सुनामी या भूकंप के रूप में सामने आ सकती है. उन्होंने यह चेतावनी अपनी प्रसिद्ध मंगा सीरीज “द फ्यूचर आई सॉ” में दी है.

    क्या कहती है भविष्यवाणी?

    तात्सुकी का कहना है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के भीतर एक बड़ी दरार और उसमें होने वाले कंपन इस आपदा की वजह बन सकते हैं. उन्होंने इसके लिए किसी वैज्ञानिक रिपोर्ट का हवाला नहीं दिया, लेकिन उनकी पिछली भविष्यवाणियों के सच साबित होने के कारण लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेने लगे हैं.

    फ्लाइट बुकिंग में 83% गिरावट

    इस भविष्यवाणी का असर सबसे पहले पर्यटन क्षेत्र पर पड़ा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जून के अंत से जुलाई की शुरुआत तक जापान की ओर जाने वाली 83% फ्लाइट बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं. खासकर हांगकांग, ताइवान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से जापान आने वाले पर्यटकों ने अपनी ट्रिप्स या तो टाल दी हैं या पूरी तरह रद्द कर दी हैं.

    सरकार को देनी पड़ी सफाई

    भ्रम और डर का आलम ऐसा है कि जापान सरकार को खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. मियागी प्रीफेक्चर के गवर्नर योशिहिरो मुराई ने कहा, “यह केवल एक अफवाह है. इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. कृपया भ्रम में न आएं और घबराएं नहीं.” मौसम विज्ञानियों ने भी दोहराया कि भविष्य में भूकंप या सुनामी की सटीक भविष्यवाणी आज की तकनीक से संभव नहीं है.

    खुद तात्सुकी ने दी सफाई

    गहराते विवाद के बीच रयो तात्सुकी ने भी अपने बयान में कहा है कि उनके सपनों की व्याख्या को अंतिम सत्य न माना जाए. “मैं केवल वो दिखा रही हूं जो मैंने अपने सपनों में देखा. इसका उद्देश्य डर फैलाना नहीं है.” 

    सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    भले ही सरकार और वैज्ञानिक इन बातों को खारिज कर रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों की सुनामी चल पड़ी है. लोग अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, कुछ तात्सुकी की समर्थक की तरह बातें कर रहे हैं तो कुछ इसे कोरी बकवास बता रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की अगली लहर को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, पहले से भी ज्यादा विनाशकारी होगी महामारी