COVID-19 Update: देश में कोरोना संक्रमण की संख्या फिर से बढ़ने लगी है और यह संकेत दे रहा है कि तीसरी लहर दस्तक देने वाली है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 1000 के पार पहुंच चुका है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
राजधानी में पैर पसार रहा कोरोना
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार सबसे ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में अब तक 104 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. खासतौर पर गुरुग्राम में पिछले दस दिनों के भीतर 16 नए मामले सामने आए हैं. हाल ही में सेक्टर-53, सेक्टर-24 और सेक्टर-83 से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बढ़ोतरी को देखते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है और अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त बेड और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है.
नोएडा में भी मिल रहे मरीज
दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना संक्रमण ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जहां अब 19 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार संपर्क तलाशने और यात्रा इतिहास की जांच में लगा हुआ है. वहीं मेरठ में भी एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जो दिल्ली में पढ़ाई करने वाली 25 साल की युवती है. वह पेट दर्द और बुखार की शिकायत के बाद घर लौटने के बाद संक्रमित पाई गई.
इन राज्यों में भी कोरोना ने बढ़ाई टेंशन
दूसरी तरफ झारखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन हो गई है, जबकि कर्नाटक में 126 सक्रिय मामले हैं. कर्नाटक में हाल ही में बेलगावी जिले के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है, जो राज्य में इस प्रकार की दूसरी मौत है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतक बुजुर्ग पुरानी बीमारियों से भी पीड़ित थे.
अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और दवाइयों, ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और मास्क व सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: भारत में लगेगा लॉकडाउन? इस बार कोरोना अकेला नहीं आया, एक और वायरस से दिल्ली में मचा हड़कंप